Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर की ट्रेनों में मिलेगा चलता फिरता थाना

इंदौर. अगर आपके साथ ट्रेन में यात्रा करते समय कोई हादसा होता है या सामान चोरी हो जाता है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ मोबाइल में जीआरपी एमपी हेल्प एप्लीकेशन या फिर डायल 100 पर इसकी शिकायत करनी होगी। इसके अलावा आप टीटी को भी सूचना दे सकते हैं।

ऐसा करते ही जीआरपी के जवान आपके पास पहुंचेंगे और आपकी एफआईआर दर्ज करके उसकी एक कॉपी आपको दे देंगे। अब इंदौर से सफर करने वाले वारदात को लेकर चलित ट्रेन में एफआईआर कर सकेंगे, जी हां यदि आप इंदौर से देश के किसी भी हिस्से में ट्रेन में सफर कर रहे है और आपके सफर के दौरान कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति किसी अपराध को करता है तो आप उस अपराध की शिकायत चलती ट्रेन में कर सकेंगे।

इसके लिए रेलवे पुलिस जवानों ने इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस में इसका लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया, जहां रेलवे अधिकारियों सहित सभी हेड कॉन्स्टेबल ने रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों से उनकी समस्या जानी। एक व्यक्ति की एफआईआर भी दर्ज की। यात्री अंकित गुप्ता जो महू से देवास के लिए जा रहे थे। इंदौर लक्ष्मीबाई स्टेशन के आगे उनका मोबाइल कहीं गिर गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत जीआरपी के जवान को सूचना दी।

सूचना के बाद क्विक इंफॉर्मेशन रिस्पांस टीम की टीम मौके पर पहुंची। अंकित गुप्ता को तुरंत एफआईआर लिखाई और इसकी एक कॉपी भी उन्हें दी गई। टीम ने उनसे कहा कि घटना के बाद आपको रेलवे की तरफ से फोन आएगा। जिस जगह आपका मोबाइल खोया है, उस थाने पुलिस आपसे संपर्क करेगी।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट