Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पबजी के चक्कर में पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ के चक्कर में आकर अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। लाहौर पुलिस को पिछले दिनों एक घर से चार शव बरामद हुए थे। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो खुलासा हो गया।

पबजी की लत बनी घातक

14 साल के नाबालिग को ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ की लत लग गई थी। 45 साल की मां ने जब उसको टोका तो उसको मां का टोकना इतना नागवार गुजरा की उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। स्वास्थ्य कर्मी नाहिद मुबारक लाहौर के काहना इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी। परिवार में आरोपी बेटे के अलावा 22 साल का बेटा तैमूर और 17 तथा 11 साल की दो बहने थी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि हत्याकांड के बाद 14 साल का आरोपी सुरक्षित रहा। इससे उसके ऊपर शक हुआ। पुलिस की सख्ती से वह टूट गया और उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।

सुरक्षा के लिए खरीदी पिस्तौल से गई जान

पुलिस के मुताबिक आरोपी ऑनलाइन गेम ‘पबजी का आदि था और उसको लंबे समय से ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो गई है। आरोपी की मां तलाकशुदा थी और आरोपी बेटे को पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने और पबजी’ खेलते रहने को लेकर अक्सर डांट लगाती थीं। घटना वाले दिन भी आरोपी को उसकी मां ने डांट लगाई थी। इससे नाराज होकर उसने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और उनकी और अपने तीन अन्य भाई-बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी। नाहिद मुबारक ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पिस्तौल खरीदी थी और उसी से उसका कुनबा खत्म हो गया। आरोपी बेटे ने पहले कहा था कि उसको सुबह हत्या का पता चला और उसको नहीं पता यह सब कैसे हो गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट