Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्रेन की विंडो के पास बैठे शख्स की गर्दन में घुसा सरिया, ऑन द स्पॉट हुई मौत

अलीगढ़। दिल्ली से चलकर कानपुर के रास्ते भुवनेश्वर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस की बोगी के विंडो के पास बैठे एक यात्री के गर्दन में लोहे की सरिया घुसने से उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद यात्री के शव को अलीगढ़ स्टेशन पर उतारा गया. मृतक की सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर रेलवे की तरफ से निर्माण कार्य हो रहा था, तभी अचानक से लोहे का सरिया ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर बैठे युवक की गर्दन में जा घुसी, जिसकी वजह से उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई।

Indian Railway: दिल्ली से शामली जाना हुआ आसान, जानिए किस दिन से मिलेगी  विशेष सुविधा - Indian Railway It is easy to go from Delhi to Shamli know  from which day you

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के चीफ जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नीलांचल एक्सप्रेस में सोमना स्टेशन के पास बाहर से एक रॉड जनरल कोच की तरफ आई. .यह रॉड से जनरल कोच में यात्रा कर रहे सुल्तानपुर के हरकेश कुमार दुबे की मौत हो गई . इस दुखद घटना की जांच आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से कर रही है. यह रॉड बाहर से आकर बोगी में बैठे पैसेंजर के गले में कैसे घुसी, इस बारे में अभी तक रेलवे और जीआरपी के पास जवाब नहीं है.खतरनाक है क्राइम सीन: मौके पर देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि खिड़की से घुसी रॉड की स्पीड इतनी अधिक रही होगी, जिसने इंसानी गले को भेदने के बाद सीट के पीछे बने स्टील की शीट में छेद कर दिया. हैरानी की बात यह है कि अगर यह रॉड बोगी के बाहर से आई तो खिड़की का शीशा और उसके फ्रेम में लगने के बाद डायवर्ट नहीं हुई. मारे गए हरकेश की बॉडी उसी रॉड के टिकी थी. जब जीआरपी मौके पर पहुंची तो लाश भी बैठने के पोजिशन में मिली. मौका ए वारदात यानी सीट नंबर-15 के पास पर युवक हरकेश के बैग के अलावा खिड़की की टूटी कांच और एक जोड़ी चप्पल भी मिली है. जो रॉड युवक के गले से निकाली गई है, वैसी रॉड का उपयोग अक्सर लाइनमैन ट्रैक को दुरुस्त करने के दौरान करते हैं.

Railway News: दिल्ली से इंदौर के बीच सप्ताह में 3 दिन चलेगी नई एक्सप्रेस  ट्रेन, यात्रियों का सफर होगा आसान - Express train will run Delhi to Indore  three days a week

आरपीएफ सीओ केपी सिंह का कहना है कि शुक्रवार सुबह 9: 30 बजे अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर नीलांचल एक्सप्रेस आई थी. तभी उन्हें सूचना मिला कि सेकेंड क्लास कोच में एक यात्री को चोट लगी है. इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ सारे रेलवे के कर्मचारी वहां पहुंचे. मौके पर देखा गया कि इंजन के बाद वाले सेकेंड क्लास कोच के सीट नंबर 15 पर एक यात्री के गले में बाईं तरफ से एक रॉड घुसी थी, जो दाहिने तरफ से निकल गई थी. इस हादसे में पैसेंजर की ऑनस्पॉट मौत हो गी थी.जीआरपी ने शव को बोगी से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. यह घटना कब और कहां पर घटी है, इसकी जांच की जा रही है. मृत युवक के पास एक बैग, मोबाइल फोन और जर्नी टिकट मिला. इस आधार पर उसकी पहचान सुल्तानपुर में रहने वाले हरकेश के तौर पर हुई. वह दिल्ली से लखनऊ जा रहा था.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट