////

बच्चों के विवाद में युवक को उतारा मौत के घाट, मृतक के परिजनों ने भाजपा नेता पर लगाया आरोप

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

इन्दौर: शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ऋषि नगर में मामूली विवाद के चलते फिर एक हत्या हो गई। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले दो पक्षो के बच्चों के बीच विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और जमकर तलवार और चाकू चले। जिसमें एक 22 साल के युवक की हत्या हो गई। बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को एमवाय हॉस्पिटल भिजवा कर आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल इंदौर शहर में हत्याओं के दौर थमने का नाम नही ले रहा है जहां पिछले कुछ दिनों की बात करे तो करीब पांच हत्या इंदौर शहर में हो चुकी है ।वही कुछ दिन पहले इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ऋषि नगर में आमने सामने रहने वाले दो पक्षो में बच्चों का आपस मे विवाद हो गया था जिसको लेकर सामने रहने वाले पक्ष ने आज राज कुमायूं के घर पर हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें करीब चार से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसमे राज कुमायूं की हालत नाजुक बनी हुई थी वही कुछ देर बाद राज कुमायूं की इलाज के दौरान मौत हो गई। हमला करने वालो ने बाद में सामने रहने वाले पक्ष केने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी और मृतक राज के घर मे तोड़फोड़ कर दी। वही मृतक के परिजनों ने हमला करने वालो पर आरोप लगाया है कि हमला करने वालो को बीजेपी के नेता गोलू शुक्ला का संरक्षण मिला हुआ है जब भी कोई विवाद होता है तो बीजेपी नेता गोलू शुक्ला थाने पर फोन कर आरोपियो को छुड़वा देता है। वही मृतक राज के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी लगाया है 100 नंबर डायल करने व थाने पर फोन करने के बावजूद पुलिस मौके पर नही पहुची।