Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्याजखोरों से परेशान होकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कुछ दिनों पहले धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल

उज्जैन। उज्जैन विकास प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारी ने ब्याज खोरी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । कुछ दिन पूर्व ब्याज खोरो ने मृतक को बंदूक दिखाकर डराया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। वहीं पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा होगा। 

मृतक सूदखोरों से था परेशान

उज्जैन विकास प्राधिकरण में काम करने वाला विजय सोलंकी ने आज सूदखोरी से परेशान होकर अपनी जान दे दी है । विजय पिछले माह कर्जदारों से परेशान होकर ऑफिस नहीं पहुंचा था किसकी वजह से उसका वेतन कम ही बना था। बताया जा रहा है कि विजय सोलंकी ने किसी युवक से सौ रुपए प्रति दिन ब्याज  के हिसाब से रुपए ले रखे थे। आज विजय सोलंकी को उक्त युवक को रुपए देना थे। जिस कारण विजय आज भी ऑफिस नहीं गया था।

ऑफिस में आकर धमकाया था

विजय सोलंकी कई वर्षों से उज्जैन विकास प्राधिकरण में कार्य कर रहा था पूर्व में भी विजय सोलंकी को सूदखोरों द्वारा विकास प्राधिकरण कार्यालय मैं डराने धमकाने की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में  बंदूक लहराकर विजय को डराया जा रहा था और मारपीट की गई थी।  तब सीईओ एसएस रावत ने सभी प्राधिकरण कर्मचारियों को बुलाकर मार्मिक अपील की थी कि और कहा था किआर्थिक मानसिक परेशानी हो तो जरूर बताएं। बंदूक लेकर मारपीट करने में माधवनगर पुलिस पूर्व में ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर चुकी है। अब विजय की सुसाइड की घटना सामने आई है। वही सूत्रों की माने तो विजय सोलंकी की अनुपस्थिति होने के चक्कर में वेतन कम मिल रहा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट