////

मूकबधिर बच्चे के साथ महिला पति को बचाने के लिए लगाती रही गुहार, पुलिस ने अनसुना कर भगा दिया

Start

इंदौर। इंदौर शहर से कोरोना महामारी का प्रकोप से धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अभी भी उसके मरीज अवश्यक दवाइयों के अभाव में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में एक महिला अपने पति के इलाज के लिए सीएम से मिलने कलेक्ट्रेट गई , लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और बड़ी बेरहमी के साथ उसको वहां से भगा दिया।

सीएम से मिलना चाहती थी महिला

शहर में कोरोना का प्रकोप भले पहले की अपेक्षा कम हो गया हौ, लेकिन मरीज और उनके परिजनों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक वाकिया सीएम शिवराज सिंह के इंदौर दौरे के दौरान हुआ, जहां एक महिला अपने पति के इलाज के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी पुकार को अनसुना कर दिया। पदमा जैन नाम की ये महिला अपने 4 साल के मासूम मूकबधिर बच्चे को गोदी में लिए अपनी पति की जिंदगी बचाने के लिए सीएम से मिलने के लिए आई थी।

विधायक जीतू पटवारी ने की मदद

कलेक्ट्रेट पर ड्यूटी पर तैनात जूनी इंदौर थाना प्रभारी आरएन भदौरिया ने महिला से बदसुलूकी की और उसको मिलने से रोक दिया। महिला लगातार बार- बार हाथ जोड़ती रही,थाना प्रभारी से गुहार लगाती रही साहब मुझे एक बार सीएम से मिलने दो फिर भी नही मिलने दिया जाए, लेकिन उसकी विनती को अनसुना कर दिया गया। बाद में विधायक जीतू पटवारी के हस्तक्षेप के बाद महिला को कमिश्नर से मिलने जाने दिया गया। कमिश्नर की जगह एसडीएम अंशुल खरे ने महिला की गुहार सुनी और जल्द मदद करने का आश्वासन दिया।