Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नागदा के एक घर में डाला छापा, लाखों के खेल का हुआ पर्दाफाश

उज्जैन: जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर नागदा स्थित चंबल कालोनी के एक मकान में देर रात पुलिस ने घेरा बंदी कर दबिश दी। जिसमें मौके से 44 जुआरी 5 लाख 91 हजार के साथ पकड़ाए हैं। रात 2 बजे पुलिस की दबिश मैं उज्जैन के 8 लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आये है।

उज्जैन के नागदा की चंबल कालोनी स्थित मकान की दूसरी मंजिल पर बड़े पैमाने पर जुआ चलने की सूचना नागदा पुलिस को मिली थी। देर रात पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उक्त मकान पर दबिश देकर 44 जुआरियों को 5 लाख 91 हजार 330 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया। एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि नागदा मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद रात 1.30 बजे योजना बनाकर चंबल सागर कालोनी नागदा में रहने वाले नवाब खान के मकान की दूसरी मंजिल पर दबिश दी गई।

जुआ अड्डा को पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर उसमें मौजूद 44 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 मोबाईल और 5 लाख 91 हजार 330 रुपयों की राशि भी बरामद की गई। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड निकाल रही है। यदि आरोपी का रिकॉर्ड पाया जाता हैं तो पुलिस जिलाबदर या रासुका की कार्रवाई करेंगी। पकडाए जुआरियों में उज्जैन के मुशब्बीर खान पिता मोहम्मद खान निवासी विनोद मिल देवासगेट, बाबर पिता शहजाद खान निवासी जांसापुरा जीवाजीगंज, वसीम पिता वहीद खान निवासी फाजलपुरा, जमील पिता नवाब खान निवासी वजीर पार्क कालोनी इंदौर रोड़, सिकंदर पिता अजगर खान निवासी मित्र नगर, राकेश पिता राजमल जैन, अली बहादुर पिता हैदरअली निवासी हेलावाडी, कलीम खान पिता अल्लाह बख्श निवासी अंडागली, जावेद पिता बाबू खान निवासी फाजलपुरा सहित नागदा मंडी, रतलाम, उन्हेल आदि क्षेत्रों के जुआरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट