हादसे के बाद इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर लंबा जाम, बडा हादसा टला
आशीष यादव/धार – इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अमझेरा के समीप लोहे की प्लेट से भरे चलते ट्रॉले में आग लग गई। आग लगने के बाद भी चलता ट्रॉला करीब आधा किलोमीटर तक फोरलेन पर दौडता रहा, जैसे ही ड्राइवर को आग की लपटे दिखी उसने सुझबुझ से ट्राॅले को सडक किनारे खडा किया। हादासे के बाद इंदौर-फोरलेन पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर वाहन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। हादसे में ट्रॉले का अगला हिस्सा पुरी तरह से जल गया। बताया जा रहा है ट्रॉले की वायरिंग जलने से आग लगी है।
जानकारी के अनुसार इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सुबह के समय ट्रॉला क्रमांक आरजे जीसी 2539 उडीसा से लोहे की प्लेट भरकर अहमदाबाद की और जा रहा था। अमझेरा के समीप ट्रॉले की वायरिंग चलने से उसमें आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटे ट्रॉले के अगले हिस्से में फैल गई। आग लगने के बाद ट्रॉला करीब पांच सो मीटर तक फोरलेन पर दौडता रहा।
जैसे ही ड्राइवर को ट्रॉले में आग दिखी उसने सूझबूझ से ट्रॉले को सडक किनारे खडा कर फायर वाहन और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फायर वाहन ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नही हुई है। हादसे की जानकारी मिलने पर अमझेरा थाने के उप निरीक्षक जयपाल बिल्लोरे और आरक्षक राम बैरागी भी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर से हादसे के बारे में चर्चा की।