Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चायनीज मांझे में उलझा बेजुबान परिंदा, बच्चों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

धार: धार के धरमपुरी में एक कौआ चायना डोर में उलझकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बुरी तरह उलझे हुए पक्षी को बडी मशक्कत के बाद मुक्त करवाया गया। कौए को चायना मांझे से आजाद करवाने में बच्चों ने अहम रोल निभाया।

चायनीज मांझे में उलझा परिंदा

मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन वर्तमान में परंपरागत धागे की जगह घातक और जानलेवा चायना के मांझे ने ले ली है। इसकी चपेट में आकर कुछ लोग जान गंवा बैठे हैं तो कुछ गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। वहीं बड़ी तादात में परिंदे भी इसमें उलझकर घायल हुए हैं या उनकी मौत हुई है। धार के धरमपुरी में आसमानी उड़ान उड़ रहा एक कौआ चायनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया।

बच्चों ने बचाई जान

कौआ अपनी उड़ान के दौरान चायनीज मांझे की चपेट में आ गय़ा और उसके पंख इस मांझे में बुरी तरह से उलझ गए। पंख उलझने से कौआ उड़ने में असमर्थ हो गया और धरमपुरी में राजबाड़ा चौक के पास मंदिर परिसर में नीम के पेड़ पर उलझकर लटक गया। तभी मांझे में उलझे घायल कौए पर वहां पर मौजूद बच्चों की नजर गई और उन्होंने तत्काल इसकी खबर पशु प्रेमी राहुल कुशराम को दी। राहुल तुरन्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डोर में उलझे हुए कौए को मुक्त कराने के प्रयास शुरू किए। करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों की मदद से कौए को मुक्त करवा लिया गया। घायल कौए को तुरंत पशु चिकित्सालय ले जाया गया। बच्चों की इस कोशिश की शहर में प्रशंसा की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट