Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : इस बार नौतपा में भी होगी बारिश, 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश | देखिये कैसा रहेगा आज का मौसम

MP Weather Update

MP Weather प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश और गर्मी के बीच लुका-छिपी का खेल चालू है और नौतपा भी लगने वाले है , लेकिन इस बार नौतप में भी बारिश होने की संभावना है

MP Weather: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच आंधी-बारिश का दौर जारी है। पिछले 3-4 दिन से कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। 70Km प्रतिघंटे की स्पीड से हवा भी चल हैं। कहीं-कहीं ओले भी गिर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में सीहोर, भोपाल, सागर, विदिशा,राजगढ़, समेत 11 जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। 20 मई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव है। तीन दिन बाद 23 मई से फिर एक नया सिस्टम एक्टिव होगा। नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ होगी।

MP Weather: 25 मई तक दो सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश में 16 मई से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला शुरू हो गया। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा। इस कारण से हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी है। 23 से 25 मई के बीच भी सिस्टम एक्टिव होगा। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। यानी 25 मई तक प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव रहेंगे। इस बार 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत हो रही है। नौतपा में भी बारिश होने के आसार हैं।

MP Weather: कहां कितना रहा तापमान

खजुराहो में 43.6 डिग्री सेल्सियस
भोपाल में 39.2 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर में 42.6 डिग्री सेल्सियस
इंदौर में 38.8 डिग्री सेल्सियस
जबलपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस
बैतूल में 39.2 डिग्री सेल्सियस
धार में 39.3 डिग्री सेल्सियस
गुना में 42 डिग्री सेल्सियस
खंडवा में 40.5 डिग्री सेल्सियस
मंडला में 40.2 डिग्री सेल्सियस
पचमढ़ी में 34.8 डिग्री सेल्सियस
रीवा में 42.0 डिग्री सेल्सियस
सागर में 40.8 डिग्री सेल्सियस
शिवपुरी में 42.2 डिग्री सेल्सियस
उज्जैन में 39.2 डिग्री सेल्सियस
उमरिया में 41.5 डिग्री सेल्सियस

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट