Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लॉकडाउन में खुले मॉल को ‘मृदुभाषी’ ने किया कैमरे में कैद, अधिकारियों ने किया सील

बुरहानपुर। जिले में कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके तहत जिले भर सभी दुकाने, मॉल, शोरूम आदी सभी बंद है केवल इमरजेंसी सेवाओ को छोड़कर वही जिले के लोगो के लिए अतिआवश्यक वस्तुओं के लिए किराना व्यपारियो को पास जारी कर होम डिलीवरी के लिए अनुमति दी गई है, किंतु इसकी आड़ में कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी भी इसका फायदा उठा रहे है,।

शाह एंड शाह इलेक्ट्रॉनिक मॉल का मामला

इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोटयापीर रोड स्थित शाह एंड शाह इलेक्ट्रॉनिक मॉल खुला हुआ था जिसकी सूचना मृदुभाषी ने पहले भी दी थी वही दुबारा रविवार को मिली तुरंत मौके पर पहुचे तो पाया कि कई ग्राहक मॉल में थे जैसे ही ग्राहकों ने कैमरा देखा तो सभी ग्राहक मॉल के बाहर भागने लगे यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसकी सूचना एडीएम को दी गई जिसके बाद एडीएम ने तुरंत टीम भेजकर जांच करवाई जिसके बाद मॉल से कुछ बिल भी बरामद किए गए।

मालिक के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

जिससे साबित हो रहा था कि आज के तारीख में कुछ इलेक्ट्रॉनिक समान बेचा गया था जिसके आधार पर मॉल को सील किया गया, वही शाह एन्ड शाह मॉल शोरूम मालिक प्रशांत शाह के खिलाफ धारा 188 269 और आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया गया है आगे की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी, चुकी शाह एंड शाह मॉल इलेक्ट्रॉनिक शोरूम मालिक प्रशांत शाह के पास किसी प्रकार की कोई परमिशन नही थी, फिर भी मॉल खोल रखा था, जिसके बाद नायब तहसीलदार और कोतवाली पुलिस ने मॉल सील किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट