Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे विराट-अनुष्का, सात दिन में जुटाएंगे इतने करोड़ रुपए

Virat Kohli: कोरोना के खिलाफ जंग में देश की नामचीन हस्तियां मैदान संभाल रही हैं। हर कोई अपनीा सामर्थ्य के मुताबिक लोगों की मदद करने में जुड़ा हुआ है। बॉलीवुड की प्रमूुख हस्तियों ने कोरोना संकर्मितों की मदद के लिए योगदान दिया है अब विराट कोहली और अनुष्काै शर्मा ने मदद का हाथ बढ़ाया है और एक अभियान की शुरूआत की है।

दो करोड़ रुपए का दिया दान

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए 2 करोड़ रुपये दान किए हैं। दोनों का लक्ष्य इस महामा्री के खिलाफ अगले सात दिनों में कुल सात करोड़ रुपये जुटाने का है। उनकी अपील के बाद कुछ ही देर में यह राशि 2.5 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच गई। विराट और अनुष्का धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिए यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं। उनकी तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का भारत में कोविड राहत कोष के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।’

क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म का लिया सहयोग

इसके मुताबिक दोनों क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो के जरिए एक अभियान का आगाज कर रहे हैं. इसके लिए दोनों ने अपनी ओर से दो करोड़ रुपये का दान दिया है। सात दिनों तक चलाए जाने वाले इस अभियान से इकट्ठा हुई राशि एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी जो कि ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है। इस मौके पर कोहली ने कहा कि

विराट ने कहा,’ देश को अभी हमारी है जरूरत’

कोहली ने कहा, ‘हमारा देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमारे देश को अभी हम सभी के एकजुट होने और ज्याद से ज्यादा लोगों की जान बचाने की जरूरत है। मैं और अनुष्का पिछले एक साल से लोगों की तकलीफ को देखकर काफी आहत हैं।’ कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने कोरोना के खिलाफ जंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश की है।हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत को अभी हमारी सहायता की जरूरत है। हमने इस विश्वास के साथ धन जुटाने का बीड़ा उठाया है हम जरूरतमंद लोगों के लिए पर्याप्त धन जुटा सकें। हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिए आगे आएंगे। हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट