Mradhubhashi
Search
Close this search box.

होली से पहले निपटा लें बैंक का जरुरी काम, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

होली से पहले निपटा लें बैंक का जरुरी काम, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

इंदौर। आजकल भले ही बैंकिंग से जुड़े तमाम काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं, लेकिन फिर भी कई ऐसे भी काम हैं, जिनके लिए अपनी बैंक ब्रांच जाना ही पड़ता है। अगर बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो होली से पहले निपटा लें। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपको कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि सभी एटीएम चालू रहेंगे, लेकिन जब तक उनमें कैश रहेगा तबतक ही आप निकाल पाएंगे।

होली और गुड फ्राइडे की रहेंगी छुट्टियां

दरअसल 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे, हालांकि 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा, इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन अप्रैल को शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन काम नहीं होगा। वहीं 4 अप्रैल को रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे। नए साल 2021 में पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे।

पटना में लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

पटना में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, पटना में 30 मार्च को भी अपने कार्यों के लिए आप बैंक ब्रांच नहीं जा पाएंगे। 31 मार्च की छुट्टी नहीं है लेकिन इस दिन ग्राहकों की सभी सेवाओं पर बैंक ध्यान नहीं देते क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है।

यहां देखें 27 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक का पूरा शेड्यूल

27 मार्च 2021- माह का चौथा शनिवार
28 मार्च 2021- रविवार
29 मार्च 2021- होली 
30 मार्च 2021- होली के अवसर पर सिर्फ पटना में अवकाश
31 मार्च 2021- वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन
एक अप्रैल 2021- बैंकों की लेखाबंदी
दो अप्रैल 2021- गुड फ्राइडे
तीन अप्रैल 2021- सभी बैंक खुले रहेंगे
चार अप्रैल 2021- रविवार

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट