Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवतुल्य जनमानस ,नतमस्तक महाराज

ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- हां, मेरी गलती थी, मेरी कमी थी, मुझसे यदि कोई गलती हुई हो तो मैं क्षमा मांगता हूं

भोपाल – केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार से ग्वालियर संभाग के दौरे पर है,इस दौरे मे सिंधिया ने गुना लोकसभा की ज्यादातर विधानसभाओ को कवर किया है, राजनैतिक पंडित इस दौरे को लोकसभा 2024 का आगाज मान रहे है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 मई को करीब 12 बजे ग्वालियर पहुंचे,दौरे की शुरुआत ग्वालियर में कुछ शादी समारोह मे आशीर्वाद देने पहुंचे जिसके बाद शोकाकुल परिवारों के यह संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस दौरे से साफ हो चुका है कि अब वे लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी मे है और इसका आगाज उन्होंने इस दौरे से कर दिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस दौरे मे ज्यादातर विधानसभाओ मे पहुँचने कर प्रयास किया गया है और वही हर जिले मे किसी न किसी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया है,इस दौरे में शिलान्यास भूमिपूजन कम और सामाजिक सम्मेलन ज्यादा रखे गए है। क्योंकि सिंधिया अच्छी तरह से जानते है कि गुना लोकसभा मे चुनाव सामाजिक आधार पर होता है ,इसलिए सिंधिया ने इस दौरे मे सभी समाजों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके मन की बात जानी और अब उनकी सलाह पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

वैश्य महासम्मेलन मे मांगी माफी

विभिन्न समाजों की अलग-अलग बैठको मे सबसे पहले ग्वालियर मे वैश्य समाज की हुई जिसमे वैश्य समाज के लोगों से हुई बैठक में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं भाजपा नेता भरत अग्रवाल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि आपके साथ जो सलाहकार हैं, वह सही जानकारी नहीं देते। पांच अच्छे और ऐसे लोगों की टीम बनाएं जिनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा न हो और इन्हें भी हर दाे साल में बदल दें।

जिसके बाद सिंधिया ने समाज के लोगों जो जवाब दिया उसको सुन सभी भोचक्के रह गए ,केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- हां, मेरी गलती थी, मेरी कमी थी, पर याद रखना, यदि किसी की तरफ से एक उंगली आप उठाते हैं तो आपकी ओर चार उंगली उठती हैं। मैं यहां 17 साल से राजनीति में हूं। मैं जानता हूं कि कौन जीरो है और कौन हीरो है। मुझे जमीनी लोग चाहिए, हवाई नहीं। मुझे बताओ में किसे सलाहकार रखूं। आप अपने समाज के 2 ऐसे व्यक्ति बताएं जिनका समाज के अलावा अन्य समाज में भी सम्मान हो, फिर में आपकी बात न मानूं तो मुझे दोषी ठहराएं। मैं उस परिवार का सदस्य हूं, जिसका दिल सदैव आपके लिए धड़कता है। मुझसे यदि कोई गलती हुई हो तो मैं क्षमा मांगता हूं और जीवन की आखिरी सांस तक मैं हमेशा आपके लिए समर्पित रहूंगा और सदैव गुना-शिवपुरी क्षेत्र का विकास करता रहूंगा।

शिवपुरी के पूर्व विधायक जैन बोले- आप गुना लोकसभा का प्रतिनिधित्व करें
बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन भी वैश्य समाज बैठक में शामिल रहे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवपुरी-गुना से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मोदी लहर थी, परिस्थितियां अलग थीं, उसे आप भूल जाइए, नए सिरे से इसी लोकसभा को चुनिए।

पाल -बघेल समाज महासम्मेलन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरवर में पाल, बघेल, समाज की ओर से आयोजित संभागीय सम्मेलन में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अहिल्याबाई होलकर और महादजी सिंधिया भाई-बहन थे, साथ ही कहा कि कई बार जनता ऐसे नेता को चुन लेती है, जो उनकी नजरों में तो हीरो होता है, लेकिन ग्राउंड पर जीरो होता है. इसलिए आप सभी ऐसे नेता को चुनें, जो राजनीति में आकर आपके समाज का प्रतिनिधित्व कर सके, वह ऐसे नेता को आगे बढ़ने और बढ़ाने में पूरी मदद करेंगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के कोलारस मे राठौर समाज और यादव समाज के सम्मेलनों मे भाग लिया और समाज के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किए।

ब्राह्मण समाज / वाल्मीकि समाज सम्मेलन सम्मेलन गुना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुना प्रवास के दौरान ब्राह्मण समाज सम्मेलन मे कहा कि उच्च मूल्यों और सिद्धांतो पर आधारित ब्राह्मण समाज आज भी आधुनिक भारत में मानवजाति को दिशा और मार्गदर्शन देने का कार्य कर रहा है। गुना प्रवास के दौरान ब्राह्मण समाज के परिजनों से मुलाकात कर उनसे सार्थक चर्चा की ।

वही वाल्मीकि समाज सम्मेलन मे समाजजनों से मुलाकात की और कहा कि महर्षि वाल्मीकि के आशीर्वाद और बाबा अम्बेडकर के दिखाए हुए पथ पर चलते हुए यह समाज,आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।आप और हम मिलकर समाज और देश को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके बाद अशोकनगर मे जैन समाज सम्मेलन शामिल हुए उन्होंने वह समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की ,उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा – जैन समाज से है सदियों पुराना रिश्ता, जैन समाज के पांच सिद्धांत बताए उन्होंने कहा जैन धर्म से बचपन से हूं प्रभावित, खुद को बताया सौभाग्यशाली मुझे जैन संतो का मिला है आशीर्वाद,
उन्होंने युवाओ को संदेश देते हुए कहा टेक्नोलॉजी के बन रहे है हम नोकर मोबाइल को बताया डब्बा, पहले डब्बा नही थे तब जीवन बहुत अच्छा था, पत्रकारों से चर्चा मैं बोले मैंने पहले भी कई सामाजिक सम्मेलन किए है और पूरे प्रदेश मैं किए जा रहे है,
प्रदेश मैं सरकार बनने वाले सवाल पर बोले जनता की सरकार है और जनता के लिए काम किया है एक बार प्रदेश मैं बीजेपी की सरकार बनेगी,

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देर शाम को मुंगावली मे भी जैन समाज और राजपूत समाज सम्मेलन मे शामिल होकर प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे

इन सम्मेलनों और मुलाकातों से स्पष्ट हो गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब गुना लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे ,अब देखना ये है कि काँग्रेस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने किसको अपना उम्मीदवार बनाती है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट