Mradhubhashi
Search
Close this search box.

9वीं का छात्र बना एक दिन का कलेक्टर: खुद कलेक्टर ने कुर्सी पर बैठाया

डिंडोरी। डिंडोरी में नवमी कक्षा का एक छात्र खुशी से झूम उठा. जब उसे कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा दिया. कलेक्टर के आमंत्रण पर नवमी का छात्र रुद्र प्रताप अपने माता-पिता के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा था. कलेक्टर ने खुद छात्र और उसके माता-पिता का वेलकम किया. फिर अपनी कुर्सी पर बैठाया.

खुद कलेक्टर ने कुर्सी पर बैठाया | Madhya Pradesh Ek Din Ka Collector; Who  Is Rudra Pratap Jharia | Dindori News - Dainik Bhaskar

कई बार इस तरह की अनोखी पहल देखने को मिलती हैं. जब जिला कलेक्टर या कोई अन्य अधिकारी किसी छात्र को इस तरह का अवसर देते हैं. इस सकारात्मक पहल से बच्चों के भीतर एक नया आत्मविश्वास पैदा होता है. जिसके जरिए उनके भीतर सपनों को पाने की लालसा बढ़ जाती है. ऐसा ही कुछ डिंडोरी जिले के कलेक्टर विकास मिश्रा ने किया है. उन्होंने धनुआसागर हायर सेकेंडरी स्कूल के नवमी के विद्यार्थी रुद्र प्रताप को कलेक्ट्रेट कार्यालय आमंत्रित किया. रुद्र प्रताप अपने माता-पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा तो कलेक्टर ने खुद रुद्र और उसके माता-पिता का स्वागत किया.

MP में 9वीं का छात्र बना कलेक्टर! 1 दिन के लिए संभाली कुर्सी, कार्यालयों का  किया निरीक्षण

माता-पिता ने गौरवांवित

कलेक्टर विकास मिश्रा धनुआसागर हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण करने गए थे. तभी नवमी के छात्र रूद्र प्रताप ने पढ़ लिखकर कलेक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी. छात्र के जज्बे को देखते हुए कलेक्टर ने उसे कलेक्ट्रेट कार्यालय आने के लिए आमंत्रित किया था. यहां कलेक्टर ने रुद्रप्रताप को कुछ घंटों के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया. फिर कलेक्ट्रेट कार्यालय से जुड़ा कामकाज समझाने लगे. इस बीच छात्र की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वही छात्र के माता-पिता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट