इंदौर. शहर में 21 जून से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत रोजाना 85 वार्डो में सेंटर खोले जा रहे है, जिसके चलते शहर के 15 वार्डो में 95% तक वैक्सीनेशन हो चुका है।
इंदौर शहर में जिला प्रशासन, नगर निगम सहित कई सामाजिक संगठनों द्वारा 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 1 हजार से भी अधिक वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए है और इन वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रुप से अधिकारीयों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके फलस्वरूप शहर सीमा के 85 वार्डो में से 15 वार्डो में 95% वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि वार्डो में जिनके आधार कार्ड बने है और जिन्होंने वैक्सीनेशन का लाभ लिया है। ऐसे 18 प्लस से ऊपर की उम्र का आंकड़ा लिया गया है, आने वाली 1 जुलाई को भी महा अभियान का काफी अच्छा असर देखने को मिलेगा।