Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जैसलमेर के 82 साल के बुजुर्ग को 50 साल पहले के प्यार का ऑस्ट्रेलिया से आया खत

जैसलमेर। कहते हैं की प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। इश्क जाति,धर्म की सीमाओं से भी परे होता है और यह कभी नजदीक होता है तो कभी सात समंदर की दूरियां भी छोटी हो जाती है। ऐसा ही एक दिलचस्प वाकिया जैसलमैर के एक गांव में हुआ, जहां 82 साल के बुजुर्ग को 50 साल पहले के प्यार का खत मिला।

कुलधरा की है प्रेम कहानी

राजस्थान के मशहूर शहर जैसलमेर की है यह इश्क की दास्तां। फिल्मों य़ा किस्से-कहानियों की कहानी रियल लाइफ में सच हुई है। प्यार की ये कहानी जैसलमेर के कुलधरा में रहने वाले 82 साल के बुजुर्ग की है। वह फिलहाल चौकीदारी का काम करते हैं। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में 82 साल के बुजुर्ग ने बताया कि यह उन दिनों की बात है जब पहली नजर में प्यार हो जाया करता था। यानी वह जवानी के दौर से गुजर रहे थे।

अपने जीवन का ज्यादातर जीवन कुलधरा में बिताने वाले बुजुर्ग का कहना हैं कि जबउनकी उम्र 30 साल थी तब वह पहली बार उनकी अपने प्यार स् मुलाकात हुई थी। वह 1970 का दशक था और जगह थी जैसलमेर। उस समय मरीना नाम की ऑस्ट्रेलियाई लेडी पांच दिनों की यात्रा पर जैसलमेर घूमने आई थी। तभी दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

मरीना ने किया था प्यार का इजहार

उनका कहना है कि प्यार इतना गहरा था कि दोनों एक-दूसरे को टकटकी लगाकर देखते थे। मरीना ने अपनी भावनाओं का इजहार ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले किया था। मरीना ने मुझे आई लव यू कहा था और मैां यह सुनकर शर्म से लाल हो गया था। उनका कहना है कि इससे पहले उनको किसी ने भी ये शब्द नहीं कहे थे। इसके बाद जवाब में मैंने एक शब्द भी नहीं कहा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट