Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली के 7 साइबर ठगों को उज्जैन से किया गिरफ्तार

उज्जैन. आंध्रा और तेलंगाना पुलिस ने दो करोड़ रूपये से अधिक की साइबर ठगी करने वाले 7 साइबर ठगों को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्रवाई में महाकाल थाना पुलिस ने साथ दिया। पकड़े गए 7 आरोपी नंदी होटल में दो दिन से रूम लेकर रुके हुए थे। सभी आरोपी न्यू दिल्ली वेस्ट उत्तम नगर के रहने वाले है।

महाकाल की नगरी में अब आरोपी शरण लेने के लिए पहुंचने लगे हैं। अपराध करने के बाद पुलिस से बचने के लिए महाकाल क्षेत्र में होटल में रुकने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला महाकाल थाना पुलिस ने पकड़ा है। महाकाल थाने के पास नंदी होटल में पिछले 2 दिनों से साइबर ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पकड़ने के लिए तेलंगाना और आंध्र पुलिस की सूचना पर महाकाल थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

7 आरोपियों ने आंध्रा और तेलंगाना में करीब 7 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी को अंजाम दिया था। पुलिस से बचने के लिए उज्जैन के महाकाल क्षेत्र में नंदी होटल के कमरा नंबर 305 और 311 में रुके हुए थे। उज्जैन में आरोपी के होने की सूचना मिलने पर आंध्रा पुलिस और तेलंगाना पुलिस उज्जैन पहुंची और देर रात सातों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी न्यू दिल्ली के वेस्ट उत्तम नगर रहने वाले हैं। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि तेलंगाना और आंध्रा पुलिस ने सूचना दी थी जिसके बाद होटल से 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

बहरहाल यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई अपराधी देश के किसी हिस्से से भागकर उज्जैन छिपने आया हो। कुछ ऐसा ही यूपी एटीएस पुलिस के एंनकाउंटर में मारे गये मसहूर गैंगस्टर विकास दूबे द्वारा भी किया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट