Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नकली शराब पीने से इंदौर शहर में छठवीं मौत, पीड़ितों से मिले विधायक संजय शुक्ला

इंदौर। नकली शराब पीने से इंदौर में छठवीं मौत हो गई। बॉम्बे अस्पताल में भर्ती युवक मोहन सिंह चौहान ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। नकली शराब पीने के बाद से ही मोहन की हालत गंभीर बनी हुई थी, बल्कि शरीर में हलचल होना बंद हो गई थी। मोहन के परिजनों के मुताबिक इलाज में अब तक पांच लाख रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं। परिजनों के मुताबिक महेशर नगर में रहने वाले मोहन सिंह चौहान ने 24 से 25 जुलाई की रात को सपना बार में शराब पी थी। उसके से ही मोहन की तबीयत खराब थी और बॉम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई।

पीड़ित से मिले विधायक शुक्ला

इधर, नकली शराब के सेवन से बीमार हुए युवक रिंकू वर्मा अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटा, तो विधायक संजय शुक्ला उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित से हाल-चाल जाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों को मुआवजा देने की मांग की गई। हालांकि पुलिस ने जहरीली शराब मामले में पैराडाइज व सपना बार संचालकों पर कार्रवाई जेल भिजवा दिया है।

जुआ खेलते पकड़ाए व्यापारी, मौके से नगदी जब्त

राजेंद्र नगर पुलिस बुधवार रात कुछ मोबाइल लुटेरों को खोजते हुए जुआरियों तक जा पहुंची। जहां प्रतिष्ठित व्यापारी वर्ग के लोग जुआ खेल रहे थे। मौके से पुलिस ने करीब एक लाख रुपए और पाता के पत्ते बराम किए हैं। बुधवार दोपहर को कॉलेज के छात्र-छात्रा से चार नाबालिग बदमाशों ने चार हजार रुपए लूट लिए थे। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर रात को चारों को पकड़ लिया। कार्रवाई के लिए थाने भेजा ही था कि ट्रेजर टाउन मल्टी के एक फ्लैट में जुआ खेले जाने की सूचना मिली।

टीआई अमृता सोलंकी ने टीम बनाकर मौके पर दबिश देते हुए दौलत लखानी निवासी ट्रेजर टाऊन, किशन वस्तवानी निवासी सिंधी कॉलोनी, ललित पारानी निवासी साधु वासवानी नगर, विमल पंजाबी निवासी पार्श्वनाथ कॉलोनी, रवि ठाकुर निवासी विदुर नगर, रोशन कुमार माखीजा निवासी विदुर नगर, विजय कुमार ममतानी निवासी वीर सावरकर नगर को पकड़ा है। इनसे करीब एक लाख रुपए और ताश पत्ते बरामद हुए। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट का केस दर्ज किया गया है। सूत्रों का कहना है कि थाने में पूछताछ में खुलासा हुआ कि ललित पारानी सिंधी कॉलोनी व्यापारी एसोसिएशन का अध्यक्ष है। वहीं, अन्य जुआरी भी मोबाइल-पर्स, कपड़ा, कास्मेटिक व्यापारी होने के साथ बिल्डर भी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट