Mradhubhashi
Search
Close this search box.

67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: इन सुपरस्टार को मिला पुरस्‍कार, रजन‍ीकांत को फाल्के सम्‍मान

दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए गए हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। कंगना रनौत, धनुष और मनोज बाजपेयी सहित कई कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

कंगना रनौत, को उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, मनोज वाजपेयी को ‘भोंसले’ और धनुष को ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ज्वाइंट तौर पर दिया गया है।

कंगना अवॉर्ड मिलने से उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड रिसीव करने की तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना ने लिखा, ‘आज मैं मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी और पंगा के लिए जॉइंट नेशनल अवॉर्ड लेने जा रही हूं। मैंने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को-डायरेक्ट भी की थी। इन फिल्मों की टीमों के लिए मैं अपना आभार व्यक्त करती हूं। इससे पहले कंगना ने अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, आज भारत के सर्वोच्च सम्मान में से एक को पाने के लिए तैयार हूं। नेशनल अवॉर्ड। यह मेरा चौथा नेशनल अवॉर्ड है’।

हिन्दी फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी भी बेस्ट एक्टर का आवर्ड लेने पहुंचे. उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘भोंसले’ के लिए दिया गया है. हालांकि, इस बार मनोज बाजपेयी को यह अवार्ड साउथ एक्टर धनुष से साझा करना पड़ा.

धनुष को उनकी फिल्म ‘असुरन’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने तेरी मिट्टी के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड गायक बी प्राक ने उपराष्ट्रपति से ग्रहण किया.

साथ ही फिल्म ‘ताशकंद फाइल्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को दिया गया. साउथ के फेमस एक्टर विजय सेतुपति को फिल्म ‘सुपर डीलक्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मलयालम फिल्म ‘मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला. इस फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसी फिल्म को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का भी अवार्ड दिया गया, वहीं महेश बाबू अभिनीत तेलुगु फिल्म ‘महर्षि’ को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया. वहीं मलायलम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए नेशनल अवार्ड मिला.

आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड की गई फिल्मों को पुरस्कार वितरण के लिए एंट्री दी गई थी. पुरस्कारों के लिए लास्ट एंट्री 17 फरवरी 2020 तक रखी गई थी. वैसे 67वें राष्ट्रीय पहले फिल्म पुरस्कारों की घोषणा पहले 3 मई 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा था. फिर 22 मार्च 2021 को केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने पुरस्कारों का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट