Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खरगोन में साबूदाना खिचड़ी खाने से 65 लोग फूड पाॅयजनिंग का शिकार, गणगौर उत्सव के दौरान बंटा था प्रसाद

खरगोन में साबूदाना खिचड़ी खाने से 65 लोग फूड पाॅयजनिंग का शिकार, गणगौर उत्सव के दौरान बंटा था प्रसाद

खरगोन। जिले के ऊन गांव में गणगौर उत्सव के दौरान माता के विसर्जन के आयोजन में साबूदाने की खिचड़ी खाने से 65 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए। एक साथ बडी संख्या मरीजो की खबर मिलने से हडकंप मच गया।

साबूदाना खिचड़ी खाने से 65 लोग बीमार

बतादें कि ग्रामीणों ने गांव में फूड पाॅयजनिंग की जानकारी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा को दी। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डीएस चौहान डाक्टरो की टीम के साथ ऊन पहुंच गये। उल्टी दस्त के शिकार करीब 65 मरीजो में से 35 मरीज की देर रात में ही उपचार के छूट कर दी गई। 15 बीमार लोगो का ऊन के अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। वही 15 लोगो को ईलाज के लिए खरगोन के जिला अस्पताल लाया गया। सभी की हालात स्थिर बताई जा रही है।

मौके पर तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गये। साबूदाने की खिचडी खाने के करीब एक घन्टे बाद ग्रामीण जिसमे बडी संख्या में बच्चे भी शामिल थे वे फूड पाॅयजनिंग का शिकार हो गये। खिचड़ी खाने का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर हुआ। फूड पॉइजनिंग में बच्चों को ज्यादा परेशानी हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट