Twitter : एक साल में 60% अमेरिकी यूजर्स का ट्विटर से मोहभंग - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Twitter : एक साल में 60% अमेरिकी यूजर्स का ट्विटर से मोहभंग

60% users left twitter in last year

नितिन आजाद/नई दिल्ली – जब से एलन मस्क ने Twitter को खरीदा है, तब से वह लगातार सुर्खियों में है। पिछले साल अक्टूबर में मस्क ने ट्विटर को खरीदा था। उसके बाद से इसमें कई सारे बदलाव देखने को मिले। इन बदलावों के कारण दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) से लोगों का मोहभंग हो रहा है। कई लोगों का मानना है कि एलन मस्क ने ट्विटर को पहले जैसा नहीं छोड़ा है।

प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले एक साल में 60 फीसदी अमेरिकी यूजर्स ने ट्विटर(Twitter) का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है, हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया कि मस्क के मालिक बनने के बाद लोगों ने ट्विटर इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लोगों ने ट्विटर अकाउंट डिलीट नहीं किए, बल्कि लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

ट्विटर (Twitter) अभी तक एक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में सामने नहीं आया है जिससे लोगों को लत लग जाए। जबकि दूसरी सोशल साइट्स की यूजर्स को लत लग जाती है
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, जिन अमेरिकी यूजर्स ने ट्विटर से ब्रेक लिया है, उनमें महिलाओं और अश्वेत यूजर्स की संख्या अधिक है। करीब 54% पुरुष और 69% महिलाओं ने पिछले एक साल में ट्विटर से ब्रेक लिया है। इसी तरह 67% अश्वेत यूजर्स ने ब्रेक लिया है।