उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के 6 छात्र छात्राओं ने एमपी और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है स्कूल के देवांशु सोनी ने मैथ्स समूह में पूरे एमपी में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वही वाणिज्य समूह में राज्य स्तरीय कुंवारी टिंकल दलाल ने सातवां स्थान प्राप्त कर उज्जैन का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को 100% रिजल्ट का टास्क दिया था।
मध्यप्रदेश में आठवीं रैंक स्कूल के देवांश सोनी ने प्राप्त की है
मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड के 10 वी और 12 वी का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया है। उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 6 छात्र छात्राओं ने शहर का नाम गौरवान्वित किया है मध्यप्रदेश में आठवीं रैंक स्कूल के देवांश सोनी ने प्राप्त की है साधारण से परिवार में रहने वाले देवांश सोनी ने गणित संकाय में 480 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवीं रैंक प्राप्त की है।
वही स्कूल की छात्रा ट्विंकल दलाल ने वाणिज्य समूह में राज्य स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त कर 473 अंक प्राप्त कर सातवा स्थान प्राप्त किया है। 12वीं कक्षा में जिले में मेरिट रिया शर्मा ने आर्ट संकाय में 464 अंक प्राप्त किए हैं वहीं बायो में रिंकू मालवीय ने 463 अंक प्राप्त कर कर जिले में मेरिट स्थान प्राप्त किया है। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा दसवीं में सुबोध चंद्रवंशी और आस्था सूर्यवंशी ने अपना स्थान मेरिट में प्राप्त किया है।

जेईई की परीक्षा में 93.95 प्रेसेंट बना है।
एमपी में स्थान प्राप्त करने वाले देवांश सोनी ने बताया कि 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करने के बाद यह स्थान मिल सका है स्कूल के प्राचार्य शिक्षकों और परिजनों की के सहयोग से यह स्थान प्राप्त किया है प्राचार्य ने 0% का लक्ष्य सभी छात्रों को दिया था तभी जाकर यहां तक पहुंच सके हैं। देवांश आगे जाकर अच्छे इंस्टीट्यूट से इंजीनियर बनना चाहते हैं जेईई की परीक्षा में 93.95 प्रेसेंट बना है। देवांश ने उन लोगों को भी संदेश दिया है। जो लोग इस बार अच्छा परसेंट नहीं ला सके या जो रह गए हैं वह आगे भी प्रयास करते रहे।
छात्र-छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दी थी
उज्जैन जिले में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दी थी रिजल्ट आने के बाद कुछ लोग काफी खुश दिखाई दिए तो कुछ छात्र-छात्राएं रिजल्ट खराब होने के कारण दुखी भी दिखाई दिए उज्जैन के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संजय त्रिवेदी ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को स्कूल में हंड्रेड प्रतिशत टारगेट दिया था स्कूल के हर जगह पर परीक्षा के दिन और हंड्रेड परसेंट का बोर्ड लगाया गया था स्कूल के छात्र छात्राओं ने उज्जैन शहर का पूरे मध्यप्रदेश में नाम रोशन किया है।
मेहनत के कारण मिली सफलता
एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र देवांश ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया कि बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. मेहनत के कारण सफलता मिली है. मेरे फिजिक्स केमिस्ट्री में 99 परसेंट हैं. पढ़ाई के लिए रोज 4 से 5 घंटे तो समय निकालना ही चाहिए. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर योगेंद्र पोरवाल को दिया. उनके आशीर्वाद से 12 वीं में 96 प्रतिशत प्राप्त हुए. देवांश सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं
10 वीं पांचवे स्थान पर 5 बच्चे
10 वी में उज्जैन जिले में टॉप 10 की लिस्ट में पांचवे स्थान पर 5 बच्चे रहे. सरस्वती शिशु मंदिर नागदा की अंजलि राणा, भारत कॉमर्स स्कूल नागदा की कोमल कंवर, संतोष विद्या मंदिर बडनगर की प्रेरणा यादव, एक्सीलेंस स्कूल उजैन के सुबोध चन्द्रवंशी और देवांशी बाघ को 484 अंक मिले.