Mradhubhashi
Search
Close this search box.

7 दिनों में अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालेंगे 6 देश

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने का अभियान जारी है। तालिबान ने अमेरिका को कहा है कि वो 31 अगस्त तक बाकी बचे अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से निकाल ले। ऐसे में भारत सरकार के पास महज सात दिन बचे हैं अपने बाकी बचे नागरिकों को वापस वतन लाने के लिए। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इस काम में छह अन्य देशों ने भी भारत की मदद करने के प्रस्ताव पर हामी भरी है। दरअसल, भारत सरकार अफगानिस्तान से सिर्फ भारतीयों को ही नहीं निकाल रही है बल्कि वहां के हिंदू और सिख निवासियों को भी तालिबान के चंगुल से छुड़ा रही है। यहां तक कि वहां के सांसद भी भारत लाए जा रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार का काम और जिम्मेदारी बढ़ गई है। राहत की बात है कि यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और कतर भारतीयों को निकालने को तैयार हो गए हैं।

इस तरह हुआ था समझौता

छह देशों के अफगानिस्तान में कारोबार थे जिनमें कई भारतीयों की नौकरी थी। भारत सरकार ने उन देशों से कहा है कि वो अपने-अपने भारतीय कर्मचारियों को अपने देश ले जाएं। फिर भारत की सरकार उन्हें अलग-अलग देशों से वतन ले आएगी। अनुमान है कि अफगानिस्तान में करीब डेढ़ हजार भारतीय थे जिनमें से करीब आधे निकाल लिए गए हैं। बहरहाल, अमेरिकी वॉइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार को करीब 10,900 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया था जिनमें अमेरिका ने 6,600 लोगों को जबकि अन्य देशों ने कुल 4,300 लोगों को बाहर निकाला था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट