Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रिलायंस AGM में 5G सर्विस का ऐलान, यूजर्स को मिलेगा तीन गुना लाभ

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक (AGM) में सबसे ज्‍यादा फोकस जियो 5जी नेटवर्क पर रखा. उन्‍होंने कहा, इस साल दिवाली पर देश के महानगरों समेत कई प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

मुकेश अंबानी ने कहा, दो महीने बाद आ रहे दीपावली के मौके पर दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई जैसे महानगरों के अलावा देश के कई प्रमुख शहरों में जियो 5जी सर्विस शुरू कर देगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से देश के अन्‍य शहरों में भी तेजी से विस्‍तार करेंगे और सिर्फ 18 महीने में यानी दिसंबर, 2023 तक जियो की 5जी सर्विस देश के सभी ताल्‍लुका और तहसील स्‍तर पर पहुंच जाएगी.

रिलायंस के पास जामनगर में एशिया का सबसे बड़ा मैंगो प्लांटेशन है। यहां करीब 1 लाख पेड़ हैं और 100 से ज्यादा वैराइटी के आम पैदा होते हैं। ये रिलायंस को भारत का आम का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर और एक्सपोर्टर बनाता है।स्पोर्ट से भी रिलायंस जुड़ी है। 2008 में रिलायंस ने 100 मिलियन डॉलर में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस को खरीदा था। रिलायंस ने फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग शुरू की थी। एक टेनिस इवेंट भी रिलायंस ऑर्गेनाइज करती है।

RIL की 2020-21 की एनुअल रिपोर्ट से पता चलता है कि हर दो में से एक भारतीय रिलायंस का टीवी चैनल देखता है। मनी कंट्रोल, बुक माय शो और वूट जैसे प्लेटफॉर्म में भी रिलायंस की बड़ी हिस्सेदारी है। क्रिप्टो के फ्यूचर को देखते हुए रिलायंस क्रिप्टो स्पेस में भी एंट्री लेने वाली है। भारत के सबसे बड़े ब्लॉक चेन नेटवर्क को बनाने की शुरुआत रिलायंस ने कर दी है। मुकेश अंबानी कई बार इस टेक्नोलॉजी के फायदों का जिक्र कर चुके हैं।

गुजरात के जामनगर में रिलायंस के पास दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी है। यहां रिलायंस के ऑपरेशन एक्सप्लोरेशन और ऑइल एंड गैस के प्रोडक्शन से लेकर पेट्रोलियम समेत अन्य प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग तक फैले हैं।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था, तब रिलायंस की इस रिफायनरी में बड़ी मात्रा में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन बनाई गई थी। रिफाइनरी से 1000 MT ऑक्सीजन हर दिन सप्लाई की जाती थी।

रिलायंस डिजिटल, फ्रेश और ज्वेल्स के अलावा टॉय स्टोर हैमली की भी मालिक है। अरमानी, ह्यूगो बॉस, डीजल और मार्क एंड स्पेंसर जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांड के साथ रिलायंस की एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप है। ऑनलाइन स्पेस में फैशन स्टोर आजियो और जिवामे, ऑनलाइन फार्मेसी स्टोर नेटमेड्स और पॉपुलर फर्नीचर सेलर अर्बन लेडर की पेरेंट कंपनी रिलायंस ही है। इस जरिए कंपनी शानदार शॉपिंग एक्सपीरिएंस देना चाहती है।

टेक्नोलॉजी स्पेस में बात करें तो रिलायंस की लाइव टीवी से लेकर UPI तक लंबी लिस्ट है, लेकिन भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए भी रिलायंस ने देश और दुनिया की कुछ कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। उनमें से एक हैं अमेरिकी कंपनी स्काईट्रैन। स्काइट्रैन सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स बनाती है। इसका मकसद पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आसान बनाना है। ये छोटे पॉड चुंबक से चलते हैं। इससे ट्रैफिक जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा।

बेंगलुरु की ड्रोन कंपनी एस्टेरिया एयरोस्पेस में रिलायंस ने 51% हिस्सेदारी खरीदी है। ये कंपनी ऐसे ड्रोन बनाती है जो ज्यादा ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं। ये एरियल व्यू डेटा को एक्शनेबल इंटेलिजेंस में बदलते हैं। ऑग्मेंटेड रियल्टी कंपनी टेसेरेक्ट में रिलायंस ने 2019 में मेजॉरिटी स्टेक हासिल की थी। ये एंटरटेनमेंट, टीचिंग, शॉपिंग और गेमिंग में 3D एक्सपीरिएंस क्रिएट करती है। इसी के बाद रिलायंस ने जियो ग्लास लॉन्च किए थे। मुकेश अंबानी होटल इंडस्ट्री में भी अपने पैर जमा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लग्‍जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल को खरीदा है। इससे पहले वे ब्रिटेन का मशहूर और आईकॉनिक कंट्री क्लब स्टोक पार्क खरीद चुके हैं।

सबसे एडवांस और दुनिया का सबसे तेज 5जी नेटवर्क

मुकेश अंबानी ने कहा, जियो की ओर से पेश किया जाने वाला 5जी नेटवर्क नॉन स्‍टैंडअलोन 5जी नेटवर्क होगा, जो इसका सबसे लेटेस्‍ट वर्जन है और यह दुनिया का सबसे तेज नेटवर्क भी उपलब्‍ध कराएगा. यह न सिर्फ सबसे एडवांस 5जी नेटवर्क होगा, बल्कि सबसे बड़ा भी है. इसकी खास बात ये है कि पूरा नेटवर्क सिर्फ 5जी के बैंड से उपलब्‍ध कराया जाएगा, इसमें 4जी की कोई मदद नहीं ली जाएगी.

यूजर्स को मिलेगा तीन गुना लाभ

आरआईएल के सीएमडी ने बताया कि जियो का यह एडवांस्‍ड 5जी नेटवर्क अपने यूजर्स को कई ऐसे अनुभव कराएगा, जो अन्‍य मानकों से कहीं ऊपर होंगे. इसके जरिये बेहतर कवरेज, क्षमता, गुणवत्‍ता और किफायती नेटवर्क उपलब्‍ध कराया जाएगा. इस 5जी नेटवर्क के जरिये मशीन टू मशीन कंम्‍यूनिकेशंस काफी आसान हो जाएगा.

2 लाख करोड़ का निवेश

जियो पूरे देश में ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्‍ध कराने के लिए बड़े निवेश की योजना बना रही है. मुकेश अंबानी ने कहा, पैन इंडिया 5जी नेटवर्क के लिए जियो 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसका नेटवर्क क्‍वांटम सिक्‍योरिटी जैसे एडवांस फीचर से लैस होगा. इसके साथ ही जियो स्‍मार्ट सेंसर भी लांच करेगी, जो 5जी नेटवर्क के बूते इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स और चौथी औद्योगिक क्रांति जैसी मुहिम को और धार देंगी. इस नेटवर्क के जरिये देश के प्रत्‍येक व्‍यक्ति और संस्‍थान तक हम सस्‍ते डाटा की पहुंच सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट