//

पूर्व चेयरमैन की स्मृति में अस्पतालों में किए ,परिजनों को भोजन पैकेट वितरण

गौर सिंह वसुनिया की स्मृति में 551 भोजन पैकेट वितरण किए गए

थांदला । कोरोना महामारी से संक्रमितों को स्वस्थ करने में उनके परिजन भी उनकी देख भाल करने में जुट गए है। अस्पतालों में माहौल इतना भयानक है कि कोई भी परिजन मरीजों को अकेला नहीं छोड़ रहा है। कुछ समाजसेवियों द्वारा अब उन परिजन का भी ख्याल रखा जा रहा है जो अस्पतालों में अपने मरीजों की देखभाल कर रहे है। उन्हें अब समजसेवियों द्वारा अस्पतालों में ही भोजन दिया जा रहा है।

मिशन हॉस्पिटल,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भोजन पैकेट दिए

थांदला कोरोना महामारी के चलते इंसानियत की मिसाल देते हुए कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए और लोगों का भला सोचते हुए वसुनिया परिवार द्वारा गौरसिंह वसुनिया जिला सहकारी बैंक पूर्व चेयरमैन की स्मृति में मिशन हॉस्पिटल,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,में पेशंट व उनके साथ आए परिजनों को 551 भोजन पैकेट वितरित किए गए। रवि वसुनिया,अभिजीत डाबी (विक्की),कन्ना जी वसुनिया निरंजन पाठक गोलू उपाध्याय,कमलेश दाइजी बीएमओ अनिल राठौड़ मनीष,अर्पित समस्त वसुनिया परिवार का संयोग रहा से समाजसेवी कमलेश दायज़ी ,यतीश दायजी,के सहयोग से वितरित किए गए ।