Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ढाका की जूस फैक्टरी में आग, 52 की मौत, 50 से अधिक झुलसे

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग झुलस गए। शुक्रवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई। दमकल अधिकारियों के अनुसार नारायणगंज के रूपगंज में शेजान जूस फैक्टरी में गुरुवार शाम लगभग पांच बजे आग लग गई। ऐसी आशंका है कि आग इमारत के भूतल से लगी और रसायनों तथा प्लास्टिक की बोतलों की मौजूदगी के कारण तेजी से फैल गई। ‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग झुलस गए।

हाशेम फूड्स लिमिटेड में लगी आग

भीषण आग से बचने के लिए कई मजदूर इमारत से कूद गए। खबर के अनुसार हाशेम फूड्स लिमिटेड के कारखाने की इमारत में आग बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगी हुई हैं। इसके अनुसार लोग अपने उन प्रियजनों की तलाश में इमारत के सामने एकत्र हो गए हैं, जो अभी भी लापता हैं। लापता लोगों में से 44 श्रमिकों की पहचान की पुष्टि की गई है। बचाए गए श्रमिकों और उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आग लगने के समय कारखाने का एकमात्र निकास द्वार बंद था। उन्होंने यह भी दावा किया कि इमारत में आग से सुरक्षा के कोई उचित उपाय नहीं थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट