Mradhubhashi
Search
Close this search box.

5 साल पहले 6 लोगों की हत्या करने वाले साइको किलर को कोर्ट ने सुनाई सजा, जानिए क्या है पूरा मामला…


हरियाणा के पलवल जिले में 1 जनवरी 2018 की रात नरेश धनखड़ नाम के शख्स ने दो घंटे के भीतर एक के बाद एक 6 लोगों की हत्या की थी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी गई. नरेश ये सभी हत्याएं लोहे की एक रॉड से कीं थी और ये सभी हत्याएं उसने अलग अलग जगहों पर की थी यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुए.

जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेश को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर भी हमला कर दिया पूछताछ में पुलिस ने बताया कि नरेश अपने घर से लोहे की रॉड लेकर निकला और जो भी मिला उसको मारता चला गया. यह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भी घुसा जहां सीसीटीवी में इसकी हरकतें कैद हो गईं थी.

पुलिस के मुताबिक ये मछगर गांव का रहने वाला है और फिलहाल ओमेक्स सिटी में रह रहा था. साथ ही पुलिस ने यहाँ भी बतया की नरेश अपने ससुराल भी गया था. वह दरवाजा बंद देख पडोसी के दरवाजे पर रॉड मारने लगा. जब पड़ोसी बहार आया तो नरेश ने उस पर भी हमला कर दिया। उसके बाद वह से नरेश दुसरी गली में जाकर भी हंगामा करने लगा. जानकारी के मुताबित साल 1999 में नरेश धनखड़ सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुआ था, वहां नरेश ने समय से पहले रिटार्यमेंट लेकर।

साल 2016 में नरेश कृषि विभाग में एडीओ के पद पर भर्ती हो गया। यह उसका प्रमोशन एसडीओ के पद पर हुआ था। पुलिस पूछताछ में नरेश के ससुर वालो ने बताया कि वह शादी के बाद से ही खराब बर्ताव करता था. जब उसको बेटा हुआ तो हमें लगा कि वह बदल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसकी हरकतों के चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी थी. कोर्ट ने नरेश को 6 हत्याओ के आरोप में दोषी ठहराया और मंगलवार को उसे फांसी की सजा सुना दी.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट