Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आईटी पार्क में आएंगी 44 नई कंपनियां, बड़ी संख्या में लोगों को मिलेगा रोजगार

it park

भोपालः युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल भोपाल आईटी पार्क में जल्द ही देश-विदेश की 44 आईटी कंपनियां अपना कामकाज शुरू करेंगी। बताया जा रहा है कि अगले डेढ़ साल में भोपाल आईटी पार्क में करीब 9000 युवाओं को नौकरी मिल सकती है। अमेरिका की एक आईटी कंपनी सदरलैंड ग्लोबल ने भी भोपाल आईटी पार्क में  जमीन खरीदी है और कंपनी जल्द ही यहां ऑपरेशन शुरू कर देगी।

राजधानी भोपाल के बड़बई क्षेत्र में बने इस आईटी पार्क में एक इलेक्ट्रोनिक्स क्लस्टर भी तैयार किया जा रहा है। इस आईटी पार्क में ग्रीन सर्फर नामक कंपनी एलईडी बल्ब का निर्माण कर रही है। साथ ही स्मार्ट चिप बनाने वाली कंपनी भी यहां काम कर रही है, भोपाल के अलावा इंदौर और जबलपुर में भी आईटी पार्क बनाए गए हैं।  

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट