इंदौर। पुलिस की कार्यशैली हर आम आदमी की नजर में अगल-अलग प्रभाव डालती है, कहीं पुलिस के काम से लोग काफी खुश रहते हैं तो कहीं पुलिस को अपने कामों से विरोध को भी झेलना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको पुलिस के ऐसे चेहरे को दिखाएंगे जिससे आप कम ही देखते हैं।
यह नजारा इंदौर के रीजनल पार्क का जहां सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बिना किसी की मदद के यहां एक पुलिस जवान किशन सिंह चैहान पिछले कई सालों में अब तक चार सौ से अधिक विकलांग व बेसहारा बच्चियों के विवाह करवा चुके है वहीं विवाह में उपहार स्वरूप ग्रहस्ती का सम्पूर्ण समान भी उपलब्ध करवाते है।
इस काम को लेकर किशन सिंह चैहान का कहना है कि वे हरिद्वार गए थे जहां उन्होने इस कार्य को करने की प्रेरणा मिली। पिछले 9 वर्षों में अब तक 400 से अधिक विकलांग बेसहारा बच्चों का विवाह करवा चुके है।
इस कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे और किशन सिंह चैहान के कार्य को मीडिया से चर्चा के दौरान सराहा भी।
400 से अधिक बेसहारा बच्चियों का सहारा बना पुलिसवाला
- Mradubhashi
- November 30, 2020
- 9:00 am
- No Comments
ये भी पढ़ें...