Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नर्मदा नदी में 4 युवक डूबे, 3 के शव मिले, तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में आए गुजरात के जमातियों में से 11 पहुंचे थे नहाने

धार/बड़वानी। बड़वानी जिले के अंजड़ के पास नर्मदा नदी में नहाने गए चार युवक डूब गए, जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं और एक की तलाश जारी है। बड़वानी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बड़वानी से करीब 20 किलोमीटर दूर अंजड़ थाना क्षेत्र के मोहीपुरा क्षेत्र में नर्मदा नदी में स्नान कर रहे ग्यारह में से चार लोग डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हंै।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। डूबने वाले लोगों में से तीन गुजरात, जबकि एक धार जिले का निवासी बताया जा रहा है। यह घटना सुबह 10 बजे की है।

ग्राम मिर्जापुर का रहने वाला था एक युवक
लोगों ने बताया कि करीब 11 लोग घाट पर नहाने पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए तीन युवक नदी में कूदे, लेकिन चारों बाहर नहीं आ सके। घटना की खबर आसपास के गांवों में फैली तो बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम एसडीईआरएफ के बचाव दल के साथ पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। इनमें से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, एक शख्स की तलाश जारी है। जिनके शव मिले हैं उनके नाम असरा, जुनैद, मोहम्मद किफायततुल्ला बताए जा रहे हैं। इन चार युवकों में से एक ग्राम मिर्जापुर का रहने वाला था। बताया जाता है कि गुजरात के निवासी युवक मिर्जापुर में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। चारों युवक मलाणा गांव से नाव में बैठकर नर्मदा नदी के उस पार नहाने गए थे।

मरने वाले सभी 30 से 40 वर्ष के
डीएसपी कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि गुजरात के 10 और धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला एक शख्स लगभग 10 बजे बड़वानी से करीब 20 किलोमीटर दूर अंजड़ थाना क्षेत्र के मोहीपुरा क्षेत्र में नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। स्नान करने के दौरान एक युवक डूबने लगा तो 3 अन्य युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। इस तरह चार लोग डूब गए, जबकि बाकी सात तैरकर बाहर निकल आए। मरने वाले सभी 30 से 40 वर्ष के थे। जिनके शव मिले हैं उनके नाम असरा, जुनैद, मोहम्मद किफायततुल्ला बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट