Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड चार लाख तीर्थयात्री, काबुल नदी के जल से हुआ रामलला का अभिषेक

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। नवंबर के शुरुआती हफ्ते से धामों के कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक रिकॉर्ड चार लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे हैं। इसमें से आधे से अधिक तीर्थयात्री अकेले श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचे हैं। ऋषिकेश चारधाम यात्रा बस टर्मिनल तथा हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधामों को प्रस्थान कर रहे हैं। ऋषिकेश यात्रा बस टर्मिनल परिसर पर प्रशासन, पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन यात्रा हेल्प डेस्क व कोविड जांच केंद्र चल रहा है।

सीएम योगी ने किया अभिषेक

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। वे रामलला को काबुल नदी का जल चढ़ाने के लिए अयोध्या पहुंचे जो कि वहां कि एक बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था। सीएम योगी ने काबुल नदी के पानी में गंगा जल को मिलाकर रामलला का जलाभिषेक किया। योगी ने कहा कि काबुल से एक बालिक ने डर के साये में जी रही उन तमाम बालिकाओं और महिलाओं के दर्द को वहां से भेजा है, श्रीराम के पावन जन्मस्थली पर इस जल को अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।साथ ही वहां 3 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लिया।

खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिवाली से पहले यूपी के महत्वपूर्ण स्टेशनों को शनिवार की देर रात आंतकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा द्वारा उड़ाने की धमकी मिलने पर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ और डाग स्क्वाड ने स्टेशन की सुरक्षा परखी। शनिवार की देर रात से रविवार तक कई बार सुरक्षा जांची गई। चप्पे-चप्पे की तलाशी और चौकसी बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

शनिवार की देर रात खुफिया विभाग से इनपुट मिला कि यूपी के महत्वपूर्ण 46 रेलवे स्टेशनों को आंतकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने उड़ाने की धमकी दी है। इसमें वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर आदि स्टेशन शामिल हैं। इसकी जानकारी होते ही पीडीडीयू जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। देर रात जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने फोर्स के साथ स्टेशन की तलाशी शुरू करा दी।

ट्रेनों और यात्रियों के सामान की तलाशी

वहीं गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों व यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। देर रात से ही स्टेशन पर तलाशी व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती जगह-जगह कर दी गई है। कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर गंभीरता से स्टेशन पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि आतंकियों की धमकी के बाद स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यूपी के 46 रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी की खबर के बाद बरेली जंक्शन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी स्टेशन परिसर को खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट