Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमेरिका-कनाडा सीमा पर बर्फीले तूफान में फंसकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क: अमेरिका और कनाडा की सीमा पर बर्फीले तूफान में फंसने से एक बच्चे समेत चार भारतीयों की मौत हो गई। सभी मडतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को कनाडा-अमेरिका सीमा पर कनाडा की ओर चार शव मिले हैं।

मृतकों में एक बच्चा

मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को चार शव मिले हैं, इनमें दो शव वयस्कों के, एक किशोर का और एक शिशु का है। अधिकारियों का मानना है कि इन लोगों की मौत उस वक्त हुई होगी जब वह बर्फीले तूफ़ान के बीच वहां से गुजरने का एक असफल कोशिश कर रहे होंगे और कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए होंगे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिए जरूरी निर्देश

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका-कनाडा सीमा पर चार भारतीय नागरिकों की मौत पर दुख जताया है और अमेरिका एवं कनाडा में भारतीय राजदूतों को निर्देश दिया को स्थिति पर तत्काल कदम उठायें। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि इस खबर से स्तब्ध हूं कि कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित चार भारतीय नागरिकों की जान चली गई है. अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से स्थिति पर तत्काल कदम उठाने को कहा गया है.” जयशंकर ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया से इस संबंध में बात की।

अवैध अप्रवास का शक

अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक नॉर्थ डकोटा में यूएस बॉर्डर पेट्रोल (यूएसबीपी) के अधिकारियों ने बुधवार को कनाडा की सीमा के दक्षिण में 15 यात्रियों वाले एक वाहन को रोका। वाहन चालक फ्लोरिडा के 47 वर्षीय स्टीव शैंड को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों के मुताबिक दो भारतीय नागरिक बिना दस्तावेज के थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट