Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Delhi Airport: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मिला 4 करोड़ कैश, लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) से रविवार को करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ये रुपये कार्गो टर्मिनट (cargo terminus) से बरामद हुए हैं।

IGI एयरपोर्ट पर मिला नोटों का जखीरा, बॉक्स में भरी गड्डियां देख उड़ गए  होशबैग | IGI airport man detained with 3.7 crore cash | TV9 Bharatvarsh

बताया जा रहा है कि कुल चार करोड़ रुपये के नोट मिले हैं। पुलिस प्रशासन (police administration) मामले की पड़ताल कर रही है। बरामद नोटों की गड्डी दिल्ली से केरला (Delhi to Kerala) जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक कंपनी ने केरल की कंपनी को ये पैसे भेजे थे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे देश की सुरक्षा एजेंसियां, स्पेशल सेल व दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।

कार्टन में छिपाया था रुपये

यह रुपये उस समय पकड़े गए जब कार्गो में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भेजे जा रहे कार्टन को स्कैन किया। इतनी मात्रा में रुपये मिलने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस व संबंधित सुरक्षा एजेंसी को इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। साथ ही सभी एजेंसियों को सूचना दे दी गई है।

26 जनवरी को देखते हुए इतनी बड़ी मात्रा में रकम बरामद होने पर कार्गों क्षेत्र के कुछ लोगों से स्पेशल सेल, आयकर विभाग व खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट