Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मप्र में मिले कोरोना के 39 नये मामले, अभी प्रदेश में 245 एक्टिव केस हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को 6628 जांच में 39 पॉजिटव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 17 मरीज इंदौर में मिले हैं। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 11 मरीज भर्ती हैं। इनमें 2 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। प्रदेश में अब तक 10 लाख 42 हजार 875 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 31 हजार 893 लोग ठीक हो गए। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 737 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 30 मरीज ठीक हुए। अभी प्रदेश में 245 एक्टिव केस हैं।

30 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

नये मामलों में इंदौर में 17, भोपाल, नर्मदापुरम और रायसेन में 4-4, ग्वालियर और कटनी में 2-2 तथा छतरपुर, जबलपुर, खंडवा, मंदसौर, मुरैना और सीहोर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 40 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां चार दिन से मृतकों की संख्या 10,737 पर स्थिर है। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 26 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 08 जून को शाम छह बजे तक 50 हजार 452 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 94 लाख, 69 हजार 783 डोज लगाई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट