Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्कूल से घर लौट रहे 3 बच्चें नदी में बहे, सहपाठियों की सूझबूझ से बची मासूमों की जान

अशोकनगर। शासन भले ही विकास के बड़े-बड़े दावे करता हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो विकास की इस हकीकत को उजागर कर रहा है। वीडियो में स्कूली छात्रों के बाढ़ में बह जाने का नजारा है।

बतादें कि छात्रों को स्कूल जाने रोजाना 30 फिट चौड़ी नदी को पार करना पड़ता है। स्कूल से लौटते समय छात्र नदी में उतरे तभी अचानक नदी में बाढ़ आने से बहाव तेज हो गया, जिससे छात्र पानी में बहते चले गए। मामला क्षेत्र के देवखेड़ी और बरखेड़ालाल गांव के रास्ते में आनेवाली नदी का है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने नदी में उतरे तो नदी का बहाव बढ़ जाने से कुछ छात्र बह गए। इसमें नौंवी कक्षा की भावना धाकड़, अपेक्षा सेन व हरगोविंद पटेल नदी में बह गए। हालांकि वहां मौजूद अन्य छात्रों व ग्रामीणों ने उन्हें बचाया। उस समय 10वीं कक्षा में पढऩे वाला राजू साहू और अन्य ग्रामीण वहां मौजूद थे, जिन्होंने नदी में बहते तीनों बच्चों को पकड़ा और किनारे पर पहुंचाया। इससे सभी छात्र-छात्राओं के कपड़े व बस्ते भीग गए। बह गए छात्र – छात्रा बुरी तरह घबरा गए थे। पढ़ाई के लिए इन्हें रोज ऐसी मशक्कत करनी पड़ती है, तब ये स्कूल पहुंच पाते हैं। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

नदी उफान पर होती है, उस दिन वह स्कूल नहीं जा पाते हैं

देवखेड़ी व देहरदा गांव के करीब 80 छात्र-छात्राएं बरखेड़ालाल गांव के हाईस्कूल में जाते हैं। देवखेड़ी से बरखेड़ालाल गांव के बीच डेढ़ किमी का रास्ता है और इसी रास्ते पर नदी है। वहीं दूसरा रास्ता विदिशा रोड टोल नाके के पास से करीब छह किमी लंबा है। ज्यादातर छात्र-छात्राएं पैदल या साईकिल से स्कूल जाते हैं, इसलिए वह शॉर्ट रास्ते से होकर निकलते हैं। शिक्षक बताते हैं कि उन्हें रोजाना स्कूल के लिए इसी तरह नदी पार करनी पड़ती है।

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल नदी के दूसरी तरफ है, इससे छात्र-छात्राओं को बारिश के मौसम में रोजाना नदी के पानी में से होकर निकलना पड़ता है। वहीं जब नदी उफान पर होती है, उस दिन वह स्कूल नहीं जा पाते हैं। यदि बच्चे स्कूल गए होते हैं और उस दिन बारिश हो जाती है तो ग्रामीणों को नदी के दूसरी तरफ खड़ा होना पड़ता है, ताकि बच्चों को सुरक्षित नदी पार करा सकें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट