3 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पुलिस ने पकड़ा तो थाने में कर ली खुदकुशी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

3 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पुलिस ने पकड़ा तो थाने में कर ली खुदकुशी

Start

नालंदा। कहा जाता है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं और मोहब्बत किसी से भी किसी भी उम्र में हो सकती है। इसका जाति, धर्म और किसी भी बात से कोई संबंध नहीं होता है और प्यार के जुनून में लोग जान भी दे देते है। ऐसा ही कुछ बिहार में हुआ, जहां पर तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई, लेकिन जब पुलिस ने पकड़ लिया तो उसने थाने में हुआ जान दे दी।

पति को छोड़ प्रेमी संग हुई थी फरार

महिला के थाने में खुदकुशी करने का मामला बिहार के नालंदा का है, जहां पर नालंदा जिले के रहुई थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका रहुई के सैदली गांव की रहने वाली अंजू देवी थी। उसके पति का नाम रूदल यादव है। तीन बच्चों की मां अंजू का पड़ोसी गांव मई फरीदा निवासी लव यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 21 मई को वह पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, जिसके बाद महिला के पति ने रहुई थाना में प्रेमी लव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

थाने में रात को की आत्महत्या

वहीं लव यादव के परिजनों ने महिला के पति और भाई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पटना रेलवे स्टेशन से बरामद कर दोनों को रहुई थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस अभिरक्षा में महिला ने रविवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला के खुदकुशी करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे और लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी के निर्देश पर ओडी प्रभारी, आईओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया । नालंदा के एसपी हरिप्रसाथ के मुताबिक पूरा मामला मानवाधिकार से जुड़ा हुआ है। इसको ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया है।