Mradhubhashi
Search
Close this search box.

परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा 3 एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा हेतु प्रदान की गई

झाबुआ। सोमवार कलेक्टर कार्यालय परिसर में परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा 3 एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा हेतु प्रदान की गई जिसे कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा फीता काटकर हरी झण्डी दी गई।

परिवार एजुकेशन सोसायटी एक समाज सेवी मानवतावादी संस्था है। जिसके द्वारा एजुकेशन और स्वास्थ्य पर कार्य किया जाता है। संस्था मध्यप्रदेश के 15 जिलों में कार्य कर रही है। जिसमें 75 एम्बुलेंस निःशुल्क सेवारत है। आज झाबुआ में 3 निःशुल्क एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया गया। परिवार एजुकेशन सोसायटी एक प्रकल्प परिवार सेवा कुटीर जो कि 15 जिलों में 557 श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर अलग-अलग गांव में चल रही है। जिसमें 65 हजार बच्चों को पोषण व शिक्षा दी जा रही है। आज संस्था से श्री विजय डेहरिया एवं श्री भीम सिंह राजपूत उपस्थित थे। यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। सम्पर्क हेतु 9685957744 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह परिवार एम्बुलेंस सेवा झाबुआ पर उपलब्ध है।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट