Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमृत योजन में हुआ ये काम, नर्मदा पहुंची हर घर

इंदौर: शहर में स्वच्छ पानी की समस्या को दूर करने को लेकर पिछले दिनों शहर में नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत 28 पानी की टंकियों का निर्माण किया गया था जिसका लाभ अब गर्मियों में देखने को मिल रहा है 3 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष नगर निगम द्वारा संचालित पानी के टैंकरों में कमी देखने को मिल रही है।

जलसंकट हुआ दूर

इंदौर शहर को प्रदेश के विशाल और विकासशील शहरों में गिना जाता है। यहां पर शहर के आसपास कई कालोनियां लगातार विकसित हो रही है। लोगों को स्वच्छ जल की सुविधा देने के लिए शहर में नर्मदा पानी की पूर्ति को लेकर नगर निगम द्वारा पिछले दिनों अमृत योजना के तहत शहर के उन हिस्सों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया था जहां पर स्वच्छ पानी की काफी किल्लत देखी जा रही थी उन हिस्सों में पानी की टंकी या निर्मित करने से अब कई क्षेत्रों में पानी की समस्या कम हो गई है इन टंकियों के द्वारा सुचारू रूप से पानी सप्लाई कराया जा रहा है निगमायुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि पिछले 3 वर्षों के आंकड़े में हर वर्ष पानी के टैंकर नगर निगम द्वारा संचालित किए जाते थे अब उन में कमी आ रही है क्योंकि पानी की टंकियों के द्वारा ही अब नर्मदा हर घर में पहुंचाई जा रही है

आने वाले समय में और भी शहर के कई ऐसे हिस्से हैं जहां पर पानी की किल्लत देख क्षेत्र को चिन्हित किया जा रहा है और वहां पर भी जल्द से जल्द अमृत योजना के तहत पानी की टंकियों का निर्माण कराया जाएगा ताकि उन क्षेत्रों में भी पानी की समस्या को दूर जा जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट