Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल में फैमली पेंशन की आस में दुनिया से विदा हो गए 25 कर्मचारी

भोपाल। जिस संस्थान में जिंदगी भर सेवाएं दी वही से पेंशन प्राप्त करने के लिए उम्र के इस पड़ाव पर बुजुर्ग पेंशन धारियों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पिछले 3 साल से रुकी पेंशन की बहाली की मांग करते-करते करीब 20 पेंशनर इस दुनिया से रुखसत हो गए। वही बचे हुए 20 पेंशनर पेंशन पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। पेंशनरों के सब्र का बांध जब टूटा तो उन्होंने अब आंदोलन का रुख इख्तियार किया है। पेंशनर राजधानी में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे है।

सेमी गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन मध्य प्रदेश के बैनर तले होने वाले इस आंदोलन को लेकर प्रांत अध्यक्ष अनिल वाजपेई ने बताया कि मध्य डेयरी विकास विभाग जो अब पशुपालन विभाग में मर्ज हो चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार ने दुग्ध महासंघ बनाया था जब शर्त रखी थी कि सुविधायें यथावत मिलती रहेगी उसमे पेंशन प्रमुख मुद्दा था। लेकिन बाद में सरकार ने उस निर्णय को बदल दिया और विभाग के कर्मचारियों को 70 वर्ष बाद जो फैमली पेंशन का लाभ मिलना था वह नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 45 कर्मचारी इसमे शामिल थे जिनमें से 25 लोगो का देहांत हो चुका है। उन्होंने कहा कि पेंशन बहाली की मांग को लेकर 10 जनवरी से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा अगर फिर भी पेंशन बहाली नही हुई तो राजधानी के पर्यावास भवन में पेंशन की आस में बैठे बुजुर्ग सेवानिवृत्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट