Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सतना का सपूत सिर्फ 24 साल की उम्र में आतंकियों से लोहा लेते हुए हुआ शहीद

सतना: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मध्य प्रदेश में सतना का एक जवान शहीद हो गया। देश के लिए जान देने वाले शहीद का नाम कर्णवीर सिंह राजपूत है और उनकी उम्र सिर्फ 24 साल थी।

शोपियां मुठभेड़

कर्णवीर सिंह राजपूत जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए। शहीद कर्णवीर सिंह 21 राजपूत रेजिमेंट 44 RR में पदस्थ थे। वह सतना जिले के दलदल गांव के रहने वाले थे। बुधवार को सुबह शोपियां में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर के दौरान उन्हें गोली लगी थी।

पिता थे सेना में

शहीद कर्णवीर सिंह दीपावली की छुट्टी में घर आने वाले थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने देश के लिए जान दे दी। गुरुवार शाम तक विमान से उनका पार्थिव शरीर सतना पहुंचेगा और शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कर्णबीर दो भाइयों में छोटे थे और अविवाहित थे. उनके पिता रवि कुमार सिंह भी सेना से रिटायर हुए हैं। सीएम शिवराज सिंह ने उनकी शहादत को सलाम करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट