//

राज्यपाल के साथ शुभेंदु अधिकारी की बैठक में भाजपा के 24 विधायक रहे गायब

Start

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से शिकस्त खाने के बाद भी भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीएम ममता बनर्जी पर जीत दर्ज करने वाले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को पार्टी विधायकों के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात में भाजपा के 74 विधायकों में से 24 विधायक गायब रहे।

टीएमसी में कर सकते हैं वापसी

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल से मुलाकात के वक्त भाजपा के 74 में से सिर्फ 50 ही मौजूद थे। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गायब विधायक सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बैठक से गायब 24 विधायक शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व से खुश नहीं है। कहा जा रहा है कि कई विधायक पार्टी से नाराज है और ये सभी मुकुल रॉय के नक्शेकदम पर चलकर टीएमसी में अपनी वापसी कर सकते हैं। राजीव बनर्जी, दीपेंदु विश्वास और सुभ्रांशु रॉय सहित कई नेता टीएमसी का दामन थाम सकते हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने कही वापसी की बात

इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी उन लोगों के मामले पर विचार करेगी जिन्होंने मुकुल के साथ टीएमसी को छोड़ा था। मुकुल रॉय से पहले सोनाली गुहा और दीपेंदु बिस्वास टीएमसी में वापसी की बात कह चुके हैं। वहीं नेताओं के इरादों को भांपकर शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि वह राज्य में दलबदल विरोधी कानून लागू करने की कोशिश करेंगे।