Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली के AIIMS अस्पताल में 200 मेडिकल स्टाफ निकले कोरोना संक्रमित

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने पर अब भारी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का गहरा संकट खड़ा हो सकता है।

ऐसे में दिल्ली के AIIMS अस्पताल में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां बीते 24 घंटे में 200 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि पिछले 1 हफ्ते में ही यहां के लगभग 400 स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल इन सभी को अस्पताल कैंपस के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं, राजधानी के अन्य अस्पतालों में 1200 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी बीते 1 हफ्ते में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

गाइडलाइन का पालन करा रहे हैं

ऐसे में कई विभागों में तो 70 फीसदी तक डॉक्टर पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि इसको देखते हुए लेडी हार्डिंग अस्पताल ने कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों को 5 दिन के आइसोलेशन के बाद बिना जांच किए अस्पताल का काम शुरू करने के लिए निर्देश दिए है। ऐसे में भारी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित निकलने की वजह से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है। जहां बाकी अस्पताल भी इस लिहाज से अलर्ट मोड में आ गए हैं. वे कोरोना संबंधी गाइडलाइन का चाक-चौबंद तरीके से पालन करा रहे हैं।

400 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी हुए पॉजिटिव

बता दें कि AIIMS में काम करने वाले लगभग 100 डॉक्टरों समेत 400 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या ज्यादा है. हालांकि कुछ विभागों में तो आधे से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं. फिलहाल AIIMS के न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी विभाग में करीब आधे से ज्यादा डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसी तरह एनेस्थेसिया विभाग के 2 दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। वहीं कई नर्सिंग कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. ऐसे में एम्स में निदेशक के ऑफिस में काम करने वाले कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आने के बाद से आइसोलेशन में हैं, वहीं, शुक्रवार तक कई कर्मचारी ऐसे थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

60 डॉक्टरों समेत 165 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

वहीं, सफदरजंग अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम तक 70 डॉक्टरों समेत कुल 165 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमित हुए है, इसके साथ ही प्रसूति रोग विभाग में कई रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में हैं. ऐसे में विभाग की प्रमुख समेत कुल 26 डॉक्टर कोरोना की चलते आइसोलेशन में हैं. वहीं एनेस्थेसिया, मेडिसिन, गैस्ट्रो और रेडियोलॉजी में कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. फिलहाल अब तक अस्पताल में 70 डॉक्टर और कुल 165 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले हैं।

अस्पताल के करीब 100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी

गौरतलब है कि राजधानी के लेडी हार्डिंग अस्पताल के करीब 100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, मेडिसिन विभाग के करीब आधे से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमण की वजह से आइसोलेशन पर हैं. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल में भी समस्याएं आ रही हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है

जहां कम स्टाफ होने के चलते मरीजों की जांच भेजने से लेकर रिपोर्ट मिलने और फिर इलाज में भी काफी समय लग रहा है. इसके अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीते 1 हफ्ते में 110 स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 65 डॉक्टर शामिल हैं. इसके साथ ही लोकनायक अस्पताल में 30 और जीटीबी में भी 50 स्वथ्यकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में भी अभी तक 21 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट