Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुंबई की 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत 15 घायल

मुंबई: मुंबई में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

18वीं मंजिल पर लगी आग

आग शनिवार सुबह 7 बजे 20 मंजिला इमारत में लगी। यह बिल्डिंग मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके के गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित है। 20 मंजिलों वाली कमला बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर आग लगी। रिहायशी इमारत में लगी इस आग ने तुरंत बड़े हिस्से को अपने आगोश में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए। बिल्डिंग से निकालकर सभी घायलों को पास के भाटिया अस्पताल ले जाया गया है।

घायलों में तीन की हालत गंभीर

घायलों में से 12 को सामान्य वार्ड, जबकि तीन की हालत गंभीर होने की वजह से उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सातों लोगों की मौत की वजह आग में झुलसना बताया जा रहा है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी के मुताबिक इस आग को लेवल-3 यानी बड़ी आग के रूप में चिह्नित किया गया है। दमकल की 13 गाड़ियां, पानी के सात जेटी आग बुझाने के काम पर लगे हुए हैं। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट