Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संतान की चाहत में 7 दिन में 2 महिलाओं की बलि, ऐेसे खुला राज

ग्वालियर। ग्वालियर में सनसनी फैला देने वाले नरबलि कांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बेटे की चाहत में एक नहीं, बल्कि दो नरबलियां दी गईं। दोनों हत्याओं में कॉलगर्ल का ही इस्तेमाल किया गया। उन्हें मारने से पहले हत्याकांड के मास्टरमाइंड नीरज परमार ने उनके साथ संबंध बनाए थे। हैरान करने वाली बात ये भी है कि जिस वक्त हत्याएं हो रही थीं, उस वक्त तांत्रिक लगातार वीडियो कॉलिंग पर बना हुआ था। वह वीडियो कॉल पर ही मंत्र पढ़ रहा था।

दो कॉलगर्ल की चढ़ाई बलि

मारी गई कॉलगर्ल के नाम नीरू और आरती मिश्रा हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक बड़ी गलती कर दी थी। नीरू का सिम कार्ड तांत्रिक के पास मिला। वह यह सिम कार्ड अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर रहा था और इसीसे सारा राज खुल गया। जिस जगह आरती की हत्या की गई, वहां शराब की बोतल, सिंदूर और कलावा भी मिले हैं।

बेटे की चाहत में बलि

गौरतलब है कि मुरैना रोड पर आईआईटीएम कॉलेज के पास 21 अक्टूबर की सुबह महिला का शव मिला था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लाश हजीरा की रहने वाली 40 साल की आरती उर्फ लक्ष्मी मिश्रा की है। इसके बाद पुलिस ने पूरी तफ्तीश की और मोतीझील के रहने वाली ममता, उसके पति बेटू भदौरिया, ममता की ननद मीरा राजावत, मीरा के दोस्त नीरज परमार और तांत्रिक गिरवर यादव को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि ममता और बेटू को शादी के 18 साल बाद भी संतान नहीं हो रही थी। उन्हें तांत्रिक ने नरबलि के लिए कहा था।

दुर्गाष्टमी पर पहली बलि

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर को पहली बलि नीरू की दी। उस दिन दुर्गाष्टमी थी। मास्टरमाइंड नीरज ने पहले नीरू को शराब पिलाई फिर संबंध बनाकर उसका गला घोंट दिया। जब नीरू के शराब पीने की बात तांत्रिक को पता चली तो वह भड़क गया। उसने कहा कि बलि खंडित हो गई। दूसरी बलि का इंतजाम करो। आरोपियों ने दूसरी बलि के लिए आरती उर्फ लक्ष्मी मिश्रा को चुना। उसे 10 हजार रुपए का लालच देकर बेटू के घर ले गए। 20 अक्टूबर की रात आरती की हत्या के बाद जब पुलिस ने पांचों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो राज खुल गया। एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने कहा कि अंधे कत्ल के मामले का पदार्फाश कर लिया गया है जिसमें सभी आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट