Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,257 नए मामले, 42 मौतें

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 18,257 नए मामले सामने आए है और इससे 42 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस समय 1,28,690 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 4.22% है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,553 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना के ताजे मामले पिछले दिन के मुकाबले थोड़ा कम हैं. इससे पहले शनिवार को देश में कोविड-19 के 18,840 मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 42 मौतें दर्ज की गईं हैं. जिससे आधिकारिक तौर पर कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 5,25,428 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 14,553 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिससे रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है.

भारत का एक्टिल केस लोड इस समय 1.28 लाख है. जो कोरोना के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के हिसाब से डेली पॉजिटिविटी रेट 4.22 प्रतिशत है. पिछले एक दिन के दौरान कोरोनावायरस के 4,32,777 नमूनों का टेस्ट किया गया था

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा था कि भारत में कोविड -19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक नए सब वेरिएंट का पता चला है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह नए सब वेरिएंट पर बारीकी से नजर रख रहा है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट