Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुजफ्फरपुर में ऑपरेशन में लापरवाही, 15 लोगों की आंखें निकाली, मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में लापरवाही से किए गए ऑपरेशनों की वजह से 15 लोगों की आंखों की रोशनी छीन गई है। इसके साथ ही कई पीड़ित लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

लापरवाही से आंखे हुई खराब

मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। इस ऑपरेशन में हुई लापरवाही से कई लोगों को आंखों में असहनीय तकलीफ हुई और बाद में इनमें से कई मरीजों की आंखें निकालना पड़ी। इस मामले में सिविल सर्जन विनय शर्मा ने कहा कि उन्होंने आदेश दिए हैं कि 22 नवंबर के बाद जितने भी आंखों के ऑपरेशन हुए हैं सबकी लिस्ट दी जाए। साथ ही संबंधित मरीजों का मोबाइल नंबर भी दें ताकि ट्रैक कर पता किया जाए कि वो कहीं और तो इलाज नहीं करा रहे हैं।

65 मरीजों के हुए थे ऑपरेशन

सिविल सर्जन विनय शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से इस मामले में लापरवाही हुई है और किस स्तर पर और कैसे इतनी बड़ी घटना हुई है इसके लिए अभी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हॉस्पिटल को फिलहाल बंद करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को 25 लोगों की आंखों का ऑपरेशन की बात कही जा रही है, लेकिन हकीकत में 65 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था, इनमें से अभी तक 27 लोगों की आंखें खराब हो चुकी हैं। आंखे खराब होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट