Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहर में फिर मिले डेंगू के 15 मरीज, अब तक 415 पीड़ित

इंदौर। शहर में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 2 बच्चे हैं। इनके सहित अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या 415 हो गई है। इनमें 23 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 15 भर्ती हैं। जो नए मरीज मिले हैं वे टेलीफोन नगर, तिलक नगर, नंदा नगर, मारुति नगर, परदेशीपुरा, श्याम नगर, छोटा बांगड़दा, अनुरा नगर, साकेत नगर, तिलक नगर, मां शारदा नगर, श्रीनगर एक्सटेंशन, गोकुल नगर, अरिहंत नगर के हैं।

इन सभी की हालात अच्छी है और यहां लार्वा सैंपल लेने के साथ टीमें छिड़काव में जुटी हैं। इधर, मंगलवार सुबह एक बच्चे की विशेष हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिवार का कहना है कि उसे डेंगू सहित दूसरी तकलीफें थी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बच्चे की डेंगू से मौत की बात से इनकार किया। डेंगू जमे हुए पानी में पनपने वाले मच्छरों के काटने से होता है, जबकि डेंगू एडीज इजिप्टी (मादा मच्छर) के काटने से फैलता है। यह बुखार मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है।

यह स्थिति तब बनती है घरों में या आसपास एक ही स्थान पर बहुत दिनों से पानी जमा हो। जैसे कूलर, वॉश एरिया, सिंक, गमलों आदि भी कई बार पानी जमा रहता है जो डेंगू का कारक बनता है। लोगों से अपील की गई है कि हाल ही में बारिश हुई है जिससे घरों के आसपास कई स्थानों पर पानी जमा हो जाता है। इसे भी जमा नहीं होने दें और निकासी का प्रबंध करें।

कोरोना काल के बाद इंदौर में फिर बढ़ी उड़ानों की संख्या

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना काल के पहले हर दिन यह संख्या 98 तक थी। अगले माह से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल से इन फ्लाइट्स की संख्या और बढ़ने की उम्मीद की जा रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक अब हर दिन औसतन 30 उड़ानें इंदौर आ रही हैं, जबकि इतनी ही उड़ानें इंदौर से जा रही हैं। इंडिगो अपने तीन विमानों की पार्किंग भी यहीं कर रहा है, जबकि औसतन 5600 यात्री इन उड़ानों में रोजाना सफर कर रहे हैं।

अगले माह के अंत से शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल में इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। निजी उड़ान कंपनी इंडिगो जहां बंद हो चुके शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है, वहीं एक अन्य उड़ान कंपनी फ्लाय बिग भी इंदौर वापसी करने वाली है। कंपनी ने इंदौर एयरपोर्ट को अपना बेस बनाया था और इंदौर से अहमदाबाद और रायपुर के लिए संचालन शुरू किया था।

इसके अलावा स्टार एयर और दूसरी उड़ान कंपनियां कुछ नए शहरों को भी इंदौर से जोड़ने की योजना बना रही है। इससे इंदौर से सीधी उड़ानों की संख्या बढ़ जाएगी और यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा नहीं लेना होगा। वहीं वर्तमान में चल रहे सहयोग के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ने पर यात्रियों को कम किराए में सीटें उपलब्ध हो जाया करेगी। अभी करीब 19 शहरों की इंदौर से सीधी उड़ान मौजूद है, जो प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट