Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चोरी हुआ था 13 लाख का सोना मिला तो हो गया 1 करोड़, 67 लाख रुपये का

मुंबई : कहा जाता है कि जब इंसान पर किस्मत मेहरबान होती है तो छप्पर फाड़कर देती है। उस शख्स के वारे-न्यारे हो जाते हैं और जिंदगी में चार चांद लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही वाकिया हुआ मुंबई के रहने वाले दासवानी परिवार के साथ। इस परिवार को जब उसकी चोरी गई अमानत मिली तो उसकी कीमत कई गुना बढ़ चुकी थी।

1998 में हुई थी चोरी

उम्मीद से कई गुना ज्यादा मिलने की यह कहानी है महाराष्‍ट्र के महानगर मुंबई के कोलाबा में रहने वाले दासवानी परिवार की। दरअसल कोलाबा के दासवानी परिवार के यहां से साल 1998 में सोना चोरी हो गया था। उस वक्त उसकी कीमत करीब साढ़े 13 लाख रुपए बतलाई गई थी। पुलिस ने इस परिवार को 24 साल बाद जब यह सोना लौटाया तो उसकी कीमत अब 13 लाख 45 हजार से बढ़कर करोड़ 67 लाख रुपये हो गई है।

छह आरोपी हुए गिरफ्तार

कोलाबा पुलिस के मुताबिक चोरी की FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सोना बरामद कर लिया था, लेकिन साल 2002 में कोर्ट ने तीन आरोपियों को बरी करते हुए असली आरोपी के पकड़े जाने तक परिवार को सोना लौटाने पर रोक लगा दी थी। इस बीच परिवार के मुखिया की मौत हो गई और परिजन इस सोने के भूल गए। सालों बाद मुम्बई पुलिस आयुक्त के एक आदेश ने परिवार की किस्मत को बदल दिया। इस मामले पर बोलते हुए याचिकाकर्ता के वकील सुनील पांडे ने कहा कि दासवानी परिवार ने मुम्बई पुलिस को पूरा सोना मिलने पर धन्यवाद दिया है। चुराए गए सोने में दो बेशकीमती और दुर्लभ सिक्के भी हैं। इसमें से एक पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर है तो दूसरे पर महारानी एलिजाबेथ की है। इन दोनों सिक्‍कों को अनमोल माना गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट