Mradhubhashi
Search
Close this search box.

13 फरवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, इसलिए है यह खास

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर का प्रसिद्ध मुगल गार्डन 13 फरवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस भव्य बगीचे में खूबसूरत फूलों की बहार है और साल के एक बार इस समय इसको आम लोगों के दीदार के लिए खोला जाता है।

‘उद्यानोत्सव’ की रस्म निभाकर खोला जाएगा

राष्ट्रपति भवन परिसर का प्रसिद्ध मुगल गार्डन इस साल 13 फरवरी से 21 मार्च तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 फरवरी यानी आज राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे। इस साल इस गार्डन का लुत्फ उठाने के लिए नियमों में कुछ तब्दीलियां की गई है। इसके लिए बकायदा राष्ट्रपति भवन सचिवालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है।

ऑनलाइन बुकिंग से मिलेगा प्रवेश

इसके मुताबिक मुगल गार्डन का दीदार करने के लिए पर्यटकों को इस बार एडवांस में ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। बुकिंग कराने के लिए लोग राष्ट्रपति सचिवालय की साइट पर जाकर एडवांस में बुकिंग करवा सकते हैं। एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही बुकिंग होगी। बुकिंग कराने वालों को अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट